अमिताभ बच्चन के 79वें बर्थडे पर पोती आराध्या और बहू ऐश्वर्या ने दिया खास तोहफा

Mukesh Saraswat
2 Min Read

11 अक्टूबर को Amitabh Bachchan के 79वें बर्थडे पर उनकी बहू Aishwarya Rai और पोती Aaradhya ने बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया।

aishwarya big b bday
मेगास्टार Amitabh Bachchan  का 11 अक्टूबर को 79वां बर्थडे था और इस खास मौके पर फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक ने उन्हें मंगल कामनाएं दीं। अमिताभ बच्चन की बहू और ऐक्ट्रेस Aishwarya Rai Bachchan भी उन्हें स्पेशल अंदाज में बर्थडे विश किया। ऐश्वर्या ने बेटी Aaradhya के साथ ससुर जी की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और दिल छू लेने वाला मेसेज लिखा।
ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम (Aishwarya Rai Instagram) अकाउंट पर तस्वीर शेयर कर न सिर्फ अपनी तरफ से बल्कि बेटी आराध्या की तरफ से भी उसके दादा जी के लिए प्यारे शब्द लिखे।

ऐश्वर्या राय ने लिखा, ‘Happy Happy Birthday Dearest Darling Grandpa and Pa. love you forever and beyond।’
देखते ही देखते इस पोस्ट पर फैन्स के खूब कॉमेंट आने लगे। अमिताभ बच्चन के बेटे और ऐश्वर्या के पति अभिषेक ने भी उन्हें बर्थडे विश किया। अभिषेक बच्चन ने अमिताभ की जवानी से लेकर अब तक की प्यारी और अनमोल तस्वीरों का एक वीडियो बनाकर ट्विटर पर शेयर किया। साथ में उन्होंने लिखा,
Share This Article
Follow:
Mukesh Saraswat is Editor and Chief in Bwood tadka .He has total experience of 5 years in Mass Communication Media.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *