90 करोड़ के कर्ज तले दबे अमिताभ को सुननी पड़ी थी गालियां, बंगला बिकवाने पहुंचने लगे थे लेनदार,यूं बीता मुश्किल वक्त

Deepak Pandey
4 Min Read

हमारे हिंदी फिल्म जगत के महानायक अमिताभ बच्चन आज ना केवल बॉलीवुड के कुछ बेहद मशहूर और सफलतम अभिनेताओं में शामिल है, बल्कि इन्होंने हिंदी फिल्म जगत में अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर एक बड़ा मुकाम भी हासिल किया है| अमिताभ बच्चन ने अपने फिल्मी कैरियर में कई एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी हैं और लाखों दर्शकों के दिलों पर राज करते आए हैं|


पर अगर गुजरे वक्त की बात करें तो, अमिताभ बच्चन की जिंदगी में एक ऐसा वक्त भी आ गया था जब वह दिवालिया होने की कगार पर आ गए थे| यह बात साल 1999 की है, जब बीते 70 और 80 के दशक में कई बेहतरीन फिल्में कर चुके अमिताभ बच्चन आर्थिक तंगी के बुरे हालातों से गुजर रहे थे| दरअसल 1999 वेंचर अमिताभ बच्चन कॉरपोरेशन लिमिटेड को एक बहुत ही भारी नुकसान हुआ था जिस वजह से अमिताभ बच्चन कर्ज में डूब गए थे|

दरअसल कंपनी की प्रोडक्शन, डिस्ट्रीब्यूशन और इन्वेस्टमेंट मैनेजमेंट कई बार असफलता हुई थी, जिस वजह से अमिताभ बच्चन के ऊपर भारी कर्ज आ गया था| इस बात का खुलासा अमिताभ बच्चन ने खुद साल 2013 में किया था, जब अभिनेता ने बताया था कि उन दिनों लेनदार उनके घर पर पैसे लेने के लिए पहुंच जाया करते थे और उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी मिलने लगी थी|

पर इसी बीच अमिताभ बच्चन को फिल्म मोहब्बतें का ऑफर मिला और इसके साथ साथ उन्होंने टेलीविजन इंडस्ट्री में भी कदम रख दिया, जहां पर उन्हें कौन बनेगा करोड़पति शो को होस्ट करने का मौका मिला, और देखते ही देखते अमिताभ बच्चन के हालात सुधरने लगे|

 

बंगला बिकवाने मिलने लगी धमकी

अमिताभ ने बताया कि हालात इतने बुरे हो चुके थे कि लोग उनके घर पर पैसा मांगने आते और तो और एक बार उनके बंगले प्रतीक्षा को कुर्की करने की भी कोशिश की गई। उन्होंने बताया कि कुछ बुरे वक्त में कई लोगों ने उन्हें बुरा भला भी कहा था| बिग बी ने बताया कि अपनी पूरी जिंदगी में उन्होंने कभी भी इतना बुरा वक्त नहीं देखा था| अमिताभ बच्चन ने बताया कि उन दिनों उन्होंने पैसे कमाने के हर जरिए के बारे में सोचा था, पर आखिरकार उन्हें एक्टिंग का ही सहारा मिला|

यश चोपड़ा ने बढ़ाया मदद का हाथ

इसके बाद अमिताभ बच्चन डायरेक्टर यश चोपड़ा के पास फिल्मों की तलाश में पहुंचे, और वहां पर यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को फिल्म मोहब्बतें का ऑफर दिया, जो कि 22 अक्टूबर, 2000 को रिलीज हुई और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म के रूप में सामने आई, इसमें अमिताभ बच्चन के साथ शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय जैसे सितारे नजर आए|

इस फिल्म के बाद धीरे-धीरे अमिताभ बच्चन का बॉलीवुड कैरियर पटरी पर लौटने लगा और वहीं दूसरी तरफ टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने का ऑफर भी अमिताभ बच्चन ने तुरंत ही स्वीकार कर लिया, जिसे वर्तमान समय में भी अभिनेता होस्ट करते हुए आ रहे हैं| इसी शो की बदौलत अमिताभ ने एक बार फिर से अपनी खोई हुई शोहरत कमाई।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *