बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन, रणवीर सिंह मुसीबत में फंस गए हैं। जी दरअसल इन सभी के खिलाफ बिहार के मुजफ्फरपुर की एक अदालत में सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने मुकदमा दर्ज कराया है। आप सभी को बता दें कि तमन्ना हाशमी ने इन अभिनेताओं पर तंबाकू और गुटखा को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। इसी के साथ ही उन्होंने उक्त अभिनेताओं पर अपनी लोकप्रियता और स्टारडम के बेजा इस्तेमाल का आरोप लगाया। वहीं सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि, ‘देश में उन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं और वे गुटखा का प्रचार करते हैं। जिसे खाने से हमसभी को कैंसर हो सकता है।’
इसी के साथ तमन्ना हाशमी ने आगे यह भी बताया कि, ‘ये अभिनेता पैसों के लिए लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। और वे इससे काफी आहत हैं।’ सामने आने वाली एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना हाशमी ने मुजफ्फरपुर के सीजीएम अदालत में आईपीसी की धारा 467, 468, 420, 120बी, 311 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं याचिकाकर्ता ने कहा है कि, ‘माननीय न्यायालय ने इसे स्वीकार कर लिया है और इस मामले पर सुनवाई की तारिख 27 मई 2022 को रखी गई है।’ आप सभी को बता दें कि पिछले दिनों अक्षय कुमार ने सार्वजनिक रूप से पान मसाला ब्रांड विमल के साथ अपना करार खत्म करने की घोषणा की थी। जी हाँ और उन्होंने इसे प्रोमोट करने को लेकर अपने प्रशंसकों से माफी भी मांगी थी।
इसी के साथ ही उन्होंने वादा किया था कि विज्ञापन से कमाए पैसों का इस्तेमाल वे किसी नेक काम में करेंगे। हालाँकि अक्षय कुमार के इस कदम के बाद अजय देवगन, अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान पर लोग इस बात का दबाव बनाने लगे कि वे भी तंबाकू और गुटखा को बढ़ावा देना बंद करें। जी हाँ और हर दिन लोगों ने कई मीम्स भी बनाए और अब भी बनाए जा रहे हैं। वहीं कई लोगों ने कहा कि पद्मश्री जैसा सम्मान पानेवाले ये अभिनेता गुटखा बेच रहे हैं।