बॉलीवुड के ‘शहंशाह’ अमिताभ बच्चन के पास आज पैसा है शोहरत है।आज भी वो अपने काम से करोड़ों दिलों के बीच में अपनी जगह बनाए हुए हैं। उनकी उम्र के दूसरे स्टार आज घरों में हैं या फिर कभी कभार टीवी पर दिख जाते हैं. लेकिन अमिताभ का रुतबा और जलवा आज भी बरकरार है। इसी बीच अमिताभ से जुड़ी एक खबर आई है कि अमिताभ ने दिल्ली में बने अपने पुराने पुस्तैनी मकान को बेच दिया है. इस बंगले का नाम सोपान था। आपको बता दें कि अमिताभ की मां और पिता दिल्ली के इसी मकान में रहा करते थे। बताया जा रहा है कि अमिताभ को इस मकान के लिए बड़ी कीमत मिली है।
![ncr Know about Sopan The Bungalow of Amitabh Bacchans father Harivanshrai Bacchan Jagran Special]()
23 करोड़ रुपये में बिका सोपान
![ncr Know about Sopan The Bungalow of Amitabh Bacchans father Harivanshrai Bacchan Jagran Special](https://www.jagranimages.com/images/11_10_2018-sopandelhihome_18522910_914280.jpg)
23 करोड़ रुपये में बिका सोपान
एक रिपोर्ट के मुताबिक अमिताभ ने सोपान को करीब 23 करोड़ रुपये में बेचा है। वहीं बताया जा रहा है कि इस घर को नीजोन ग्रुप के सीईओ अवनी बदेर ने खरीदा है, जो बच्चन परिवार को करीब बीते 35 सालों से जानते हैं और साथ ही साथ वह इस ही एरिया में रहते हैं। बता दें कि सोपान, 418 स्क्वॉयर मीटर में फैली है, जिसका रजिस्ट्रेशन पिछले साल 7 दिसंबर को हुआ था.।
![अमिताभ बच्चन ने बेचा 42 साल पुराना अपना दिल्ली वाला आलीशान बंगला, 23 करोड़ में फाइनल हुई 'सोपान' की डील amitabh bachchan sold his sopan bungalow of delhi bollywood Tadka]()
कई सालों से खाली था ‘सोपान’
![अमिताभ बच्चन ने बेचा 42 साल पुराना अपना दिल्ली वाला आलीशान बंगला, 23 करोड़ में फाइनल हुई 'सोपान' की डील amitabh bachchan sold his sopan bungalow of delhi bollywood Tadka](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_2image_17_03_578233290amitabhb-ll.jpg)
कई सालों से खाली था ‘सोपान’
घर के खरीदार ने कहा कि ‘ये एक पुराना कंस्ट्रक्शन था, तो हम इसे ढहा कर अपने मुताबिक बनाएंगे। हम इस इलाके में बीते कई सालों से रह रहे थे और अपने एक लिए एक नई प्रॉपर्टी ढूंढ रहे थे। जब हमारे सामने ये ऑफर आया तो हमने तुरंत हां कह दिया और खरीद लिया। वहीं साउथ दिल्ली के एक रियल एस्टेट एजेंट प्रदीप प्रजापति ने कहा, ‘तेजी बच्चन एक फ्रीलांस पत्रकार थीं, जो गुलमोहर पार्क हाउसिंग सोसायटी का हिस्सा थीं। मुंबई जाने से पहले अमिताभ यहीं रहते थे, वहीं बाद में उनके माता-पिता भी चले गए। इस घर में सालों से कोई नहीं रह रहा था।’
जुहू में हैं दो बंगले
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन, मुंबई के जुहू स्थित ‘जलसा’ में परिवार के साथ रहते हैं। इस बंगले को अमिताभ बच्चन ने फिल्म प्रोड्यूसर एनसी सिप्पी से खरीदा था। वोग इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 हजार स्क्वारट फीट से अधिक इलाके में फैला जलसा, दो माले का बना है। बता दें कि जुहू में ही अमिताभ का एक दूसरा बंगला प्रतीक्षा भी है, जहां वे अपने माता-पिता के साथ रहते थे। प्रतीक्षा को अमिताभ ने 1976 में खरीदा था।