बेमिसाल हुस्न की मल्लिका हैं अमजद खान की बेटी अहलम खान, अपने हुनर से कमा रही हैं नाम

Shilpi Soni
3 Min Read

बॉलीवुड में जब भी विलेन की बात आती है तो फिल्म ‘शोले’ के गब्बर को सबसे पहले याद किया जाता है। अमजद खान ने फिल्म ‘शोले’ में अपने परफॉर्मेंस से सबके दिलों में अपनी अमिट छाप छोड़ी। अमजद खान ने अपने करियर में बहुत सी बेहतरीन फिल्में दी हैं लेकिन अब वो इस दुनिया में नहीं रहे। आज हम आपको अमजद खान से नहीं उनकी बेटी से मिलवाएंगे जो लाइमलाइट से दूर रहती हैं।

हिंदी सिनेमा के मशहूर विलन ‘गब्बर’ को हर कोई जानता है। अपने अभिनय और अपने डायलॉग से फिल्मी दुनिया में एक खास मुकाम रखने वाले अमजद खान (Amjad Khan) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। ‘शोले’ में गब्बर की भूमिका निभाने वाले अमजद खान सबसे यादगार और पॉपुलर एक्टर रहे हैं।

अमजद खान और पत्नी शहला खान के दो बेटे सीमाब खान और शदाब खान हैं और उनकी एक सुंदर बेटी अहलम खान भी हैं। जैसा की आप सभी जानते है की ज्यादातर स्टार किड्स अक्सर अपने पैरेंट्स की राह पर चलते है, लेकिन अहलम खान लाइमलाइट से कोसों दूर हैं और वह अपना करियर थिएटर की दुनिया में बना रही हैं।

थिएटर की दुनिया में कमा रही है नाम

बताया जाता है कि कि जब अहलम खान सिर्फ 15 साल की थी, तभी उनके पिता अमजद खान का निधन हो गया था। अब वह बड़ी हो गई है और दिखने में काफी सुंदर है। अहलम थिएटर में काम करती हैं और वह भारतीय थिएटर का सबसे ग्लैमरस चेहरा है। उन्हें थिएटर की दुनिया के  बहुत से अवार्ड भी मिल चुके है।

अहलम खान को ‘महिंद्रा अवार्ड्स फोर एक्सीलेंट इन थिएटर’ का बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड मिल है। ये अवार्ड उन्हें नाटक ‘आज रंग है’ के लिए मिला है। अमजद खान की बेटी अहलम खान बॉलीवुड से फिलहाल दूर रह रही है। लेकिन वह थिएटर से काफी प्यार करती है।

अलहम खान ने मुंबई के मीठीबाई कॉलेज से पढ़ाई की है। उन्होंने साल 2000 में मुंबई यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी लिटरेचर में मास्टर डिग्री हासिल की। अहलम खान ने ‘नो क्विट थिएटर’ की शुरुआत की है। वह इसमें को फाउंडर है और उन्होंने ऑफ सीजन नाटक को प्रोड्यूस भी किया है।इसके साथ ही अहलम स्क्रीन राइटिंग भी करती है। साल 2013 में उन्होंने मिस सुंदरी से बॉलीवुड में डेब्यू किया और  साल 2011 में उन्होंने थिएटर एक्टर जफर कराचीवाला से शादी की, दोनों का एक 7 साल बेटा मिहैल भी है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *