आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ तो आपको याद ही होगी। उस फिल्म के गाने ‘परदेसी परदेसी’ में जाम पीकर झूमती और नाचती आइटम क्वीन को भला कौन भूल सकता है। उस एक्ट्रेस का नाम अगर आपको नहीं पता तो बता दूं कि उनका नाम कल्पना अय्यर है। कल्पना का जन्म मुंबई में 17 अप्रैल 1955 को हुआ था, जो अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री और डांसर थीं। कल्पना अय्यर ने फिल्मों में अपने डांस मूव्स से आइटम नंबर को एक अलग ही पहचान देने का काम किया था।
कल्पना अय्यर ने इंडस्ट्री में अपने शानदार काम की वजह से खूब नाम और शोहरत कमाई लेकिन वो अपने करियर के अलवा अपने लव लाइफ के कारण भी खूब सुर्खियों में रहीं। दरअसल, कल्पना अय्यर दिवंगत दिग्गज अभिनेता अमजद खान से बेपनाह मोहब्बत करती थीं। आईए आज हम आपको अमजद खान और कल्पना अय्यर के लव लाइफ के बारे में जानकारी देते हैं और बताते हैं कि वो इन दिनों कहां हैं और क्या कर रही हैं।
कल्पना अय्यर ने अपने करियर की शुरुआत एक मॉडल के तौर पर की थी। 70 के दशक की वो फेमस मॉडल रह चुकी हैं। उन्होंने भारत को मिस वर्ल्ड पेजेंट में रिप्रेजेंट भी किया था। इसी दौरान राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म ‘मनोकामना’ के लिए उन्हें ऑफर मिला था। इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने दमदार एक्टिंग और शानदार डांस की बदौलत इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली। कल्पना ने एक बेहतरीन कैबरे डांसर के रूप में खुद को स्थापित किया।
साल 1980 से लेकर लगातार काम करती हुई कल्पना अय्यर ने साल 1990 तक करीब 100 फिल्मों में काम किया। उनके हिट गानों में ‘मुझे जान से भी प्यारा है’, ‘हरी ओम हरी’ और ‘कोई यहां नाचे नाचे’ जैसे अनेकों गाने शामिल हैं। वो अपने हर गाने में कमाल की आकर्षक लगती थीं। वो डांसर और एक्टर होने के साथ-साथ एक जबरदस्त पॉप सिंगर भी थीं। अनेकों लाइव शोज में उन्होंने गाना गाया था।
उन दिनों बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता गब्बर सिंह यानि की अमजद खान के साथ कल्पना अय्यर का लव अफेयर सुर्खियों में रहता था। दोनों ने एक साथ फिल्म ‘प्यार के दुश्मन’ में काम किया था। इस फिल्म के गाने ‘हरि ओम हरि’ काफी फेमस हुआ था। गाने में कल्पना के डांस मूव्स ने हर किसी का दिल जीत लिया था। कहते हैं कि कल्पना अमजद खान के प्यार में दीवानी थीं। वो अमजद खान से शादी भी करना चाहती थीं, लेकिन शायद किस्मत को ये मंजूर नहीं था। इसी वजह से ही उन्होंने अमजद की मौत के बाद भी शादी नहीं की और अब तक कंवारी हैं।