फिल्मों से दूर होने को लेकर अमृता राव का बड़ा खुलासा, बड़े बैनर की ठुकरा दी थीं 3 फिल्में

Deepak Pandey
3 Min Read

अमृता राव भले ही फिल्मों में अब सक्रिय ना हो लेकिन उन्होंने जितनी भी फिल्में की है उसमे अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है। अमृता राव ने हाल ही में अपने फिल्मी करियर को लेकर जो बातें कहीं है वो किसी भी नई हीरोइन के साथ हो सकती है। हाल ही में अमृता ने एक खुलासा किया। उन्होंने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें यशराज बैनर की तरफ से तीन फिल्मों का प्रस्ताव मिला था, लेकिन उन्होंने तीनों ही फिल्मों का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया। क्या थी अमृता के ना करने की वजह, आइए जानते हैं।Amrita Rao forgoes rents of her tenants stuck in the lockdown | एक्ट्रेस Amrita  Rao ने किया ऐसा काम, फैंस को भा गई उनकी दिलदारी | Hindi News, बॉलीवुड

उसूलों से नहीं किया सौदा

अमृता ने कहा, “यशराज फिल्म्स ने मुझे ‘नील एंड निक्की’ और ‘बचना ऐ हसीनों’ ऑफर की थीं, लेकिन मैंने दोनों फिल्में ठुकरा दीं, क्योंकि मैं किसिंग सीन करने में सहज नहीं थी।” वहीं अनमोल संग अपने रिश्ते के लिए मैंने यह प्रस्ताव भी ठुकरा दिया। जिस वक्त अमृता को अपने करियर पर धयान देना था उस वक्त वो आरजे अनमोल के प्यार में पड़ गईं थी ।RJ Anmol's "Shocking" Yet Filmy Proposal To Amrita Rao, Live On-Air

अमृता फिल्मों में एक लिमिट तक ही एक्पोजर देना चाहती थीं। लेकिन यशराज फिल्म्स की फिल्में जो उन्हें ऑफर की गई थी उन्हें बोल्डनेस ज्यादा थी। अमृता को जो फिल्में ऑफर हुईं थीं उनमे ज्यादातर किस सीन्स और इंटिमेट शाट्स थे। अमृता नहीं चाहती थीं कि वो कोई ऐसी पिक्चर करें जिसमे उन्हें कम कपड़े पहनने पड़े। वहीं स्क्रीन पर कोई उनके परिवार का व्यक्ति उन्हें ऐसा सीन करते हुए देखे जो सहज ना हो । लिहाजा उन्होंने करियर से पहले अपने परिवार और उसूलों को तवज्जो दी।Happy Birthday Amrita Rao: Her quirky Instagram posts that will make you  LOL - Watch | People News | Zee News

रेडियो स्टेशन में हार गईं थी दिल

अमृता और अनमोल पहली बार एक रेडियो स्टेशन पर मिले थे। अमृता वहां अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए पहुंची थीं। उन्हें देखते ही अनमोल अपना दिल हार बैठे थे। अमृता को भी अनमोल का अंदाज पसंद आ गया था। रेडियो स्टेशन पर बातचीत के बाद अमृता घर तो आ गईं, लेकिन उनके प्यार की शुरुआत हो चुकी थी। करीब सात साल एक-दूसरे को डेट करने के बाद 2016 में उन्होंने शादी कर ली। दोनों का एक बेटा भी है।Amrita Rao, husband RJ Anmol reveal the first photograph of their newborn  Veer: 'Our world, our happiness' | Entertainment News,The Indian Express

2002 में की थी एक्टिंग की शुरुआत

अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत अमृता ने 2002 में आई फिल्म ‘अब के बरस’ से की थी, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी सराहा गया। इसके बाद वह ‘इश्क विश्क’, ‘मस्ती’, ‘मैं हूं ना’, ‘विवाह’, ‘वाह लाइफ हो तो ऐसी’, ‘शिखर’ जैसी कई फिल्मों में नजर आईं। इनमें से कुछ हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप, लेकिन अमृता की एक्टिंग को हर फिल्म में सराहा गया। आखिरी बार अमृता को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ 2019 में फिल्म ‘ठाकरे’ में देखा गया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *