फेरे के वक्त मौनी के साथ होने वाला था हादसा, लाल जोड़ा पहन मदद के लिए चिल्लाईं

Shilpi Soni
3 Min Read

एक्ट्रेस मौनी रॉय आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गईं, 27 जनवरी को मौनी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे ले लिए। यह शादी मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से हुई। अपनी शादी में मौनी बला की खूबसूरत लग रही थीं। अब शादी का माहौल है तो कुछ गड़बड़ तो होनी ही थी, ऐसा ही हुआ जब एक्ट्रेस को लोगों ने उठा रखा था और फिर वो चिल्लाने लगीं।

मलयाली रीति रिवाज से शादी करने के बाद एक्ट्रेस मौनी रॉय ने बंगाली रस्मों से सूरज नाम्बियार को अपना पति बना लिया। सूरज और मौनी की दोनों रस्मों की शादी की तस्वीरों और वीडियोज से सोशल मीडिया गुलजार है। ऐसे में एक वीडियो ऐसा भी है जो ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है… ये वीडियो मौनी रॉय की बंगाली शादी का है, जिसमें वो पीढ़े पर बैठी हैं और उनके भाईयों ने उन्हें उठा रखा है।

गिरते-गिरते बचीं मौनी

सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हन बनीं मौनी ने अपने हाथों में पान के पत्ते थाम रखे है, जिससे वो अपना चेहरा छिपा सकें। इस रस्म में दुल्हन को 7 चक्कर घुमाने होते हैं लेकिन इसी दौरान उनका बैलेंस बिगड़ता नजर आता है और पीछे से किसी की आवाज आती है कि किसी की जरूरत पड़ेगी, मदद करो। वहीं मौनी भी घबराई हुई सी एक हाथ में पान के पत्ते पकड़े बैठी हुई हैं, और दूसरे हाथ से भाईयों को पकड़ रखा है। हालांकि, बाद में सब ठीक हो जाता है और वो मंडप तक पूरे रस्म के साथ पहुंचती हैं।

टीवी की 'नागिन' मौनी रॉय की शादी की डेट हुई फिक्स ! इस दिन बनेगी सूरज की दुल्हनिया - tv naagin mouni roy wedding date fixed-mobile

इन सबके बीच मंडप में भी थोड़ा शोरगुल शुरू हो जाता है। वहीं मौनी  को भी पीढ़े से गिरने का डर सता रहा था। इसी वजह से मौनी अपने दोस्तों और भाईयों से कहती हैं कि 7 चक्कर की जरूरत नहीं है, बस एक ही लगवा दो।

कौन हैं सूरज नांबियार

मौनी जहां इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं वहीं सूरज इन सभी से दूर एक इनवेस्टमेंट बैंकर हैं। सूरज का जन्म 6 अगस्त को कर्नाटक के बेंगलुरु में जैन परिवार में हुआ था। अपनी प्रारंभिक स्कूली शिक्षा जैन इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल से की। 2008 में, उन्होंने आरवी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, बेंगलुरु में सिविल इंजीनियरिंग की। सूरज एक बिजनेसमैन होने के साथ दुबई बेस्ड इंवेस्टमेंट बैंकर भी हैं।

बताते चलें कि मौनी रॉय की पहली मुलाकात सूरज नाम्बियार के साथ दुबई में हुई थी और फिर दोनों ने डेटिंग करना शुरू कर दिया था। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को कन्फर्म नहीं किया था। फिलहाल मौनी रॉय और सूरज नाम्बियार एक-दूसरे के साथ अक्सर पार्टियों में नजर आते थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *