Anant Ambani : इस देश में बहुत से अमीर लोग रहते हैं. लेकिन अमीर लोग दान भी बड़ी राशि में देते हैं. इसी लिस्ट में भारत के कई बड़े अमीर लोग हैं जिन्होंने बड़ी रकम दान में दी है. इसके लिए हुरुन कंपनी ने दान देने वालों की एक लिस्ट जारी की थी.
हुरुन द्वारा जारी की गई इस लिस्ट में एचसीएल टेक्नोलॉजीज के संस्थापक शिव नादर सबसे पहले स्थान पर हैं. दानदाताओं की इस लिस्ट में मुकेश अंबानी तीसरे नंबर पर पहुंच चुके हैं. लेकिन हाल ही में मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने एक बड़ी रकम दान में दी है.
हाल ही में खबर मिली है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी ने शिरडी के साईं बाबा मंदिर में दर्शन किए हैं. इस मंदिर में दर्शन के बाद अनंत अंबानी ने बड़ी रकम दान में दी है. इस दौरान उन्होंने 1.5 करोड़ रुपए की राशि दान में दी है.
श्री साईं ट्रस्ट की तरफ से बताया गया है कि अनंत अंबानी 24 अक्टूबर को साईं बाबा के दर्शनार्थ आए थे. इसके आगे श्री साईं ट्रस्ट ने बताया कि, “मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी 1 घंटे के लिए मंदिर में रुके थे और उन्होंने दोपहर की आरती भी खुद से ही की थी. इस दौरान ट्रस्ट के सीईओ भी वहां मौजूद थे और आरती करने के बाद अनंत अंबानी ने सीईओ को चेक दिया था.”
जानकारी के अनुसार श्री साईं संस्थान ट्रस्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इस राशि का उपयोग ट्रस्ट में हो रही गतिविधियों के लिए किया जाएगा. इस राशि का इस्तेमाल ट्रस्ट मंदिर में आने वाले भक्तों के लिए करेगा.
इसके आगे उन्होंने बात करते हुए बताया कि कोरोना महामारी के समय भी अंबानी परिवार ने साईं ट्रस्ट की काफी मदद भी की थी. उन्होंने साईं बाबा मंदिर के पास एक हॉस्पिटल बनाने में मदद की और ऑक्सीजन प्लांट लगाने और rt-pcr टेस्ट लैब बनाने में भी मदद की है.
ट्रस्ट के प्रवक्ता ने एक और बात बताइए कि दिवाली के समय बेंगलुरु का रहने वाले साईं बाबा के एक श्रद्धालु जिनका नाम आर चम्पकसेन है, ने फूलों से मंदिर को सजाने के लिए दान दिया था. इसके अलावा दिवाली के समय मंदिर में लाइट और झालर लगाने के लिए कानपुर की कविता कोटवानी कपूर और शनि सिंगनापुर के गणेश साठे ने दान राशि दी थी.