Anek Movie Scene: ‘राष्ट्रभाषा’ विवाद के बीच आयुष्मान के ‘अनेक’ के वायरल सीन पर ट्विटर की प्रतिक्रिया, हो रही तारीफ

Smina Sumra
3 Min Read

भारत की ‘राष्ट्रीय भाषा’ पर विवाद के बीच, निर्देशक अनुभव सिन्हा ने आयुष्मान खुराना अभिनीत अपनी नई फिल्म अनेक का ट्रेलर जारी किया है।

इसके बाद से ही इस ट्रेलर का एक खास सीन जमकर वायरल हो रहा है। इस सीन में आयुष्मान ने भारतीय पहचान पर एक विचारोत्तेजक सवाल किया है।

क्या है मामला?

अभी पिछले कुछ दिनों के पहले ही हमारे देश की राष्ट्र भाषा को लेकर अचानक की विवाद शुरू हो गया था। इतना ही नहीं यह लड़ाई सेलिब्रिटीज के बीच भी देखने को मिली थी क्योंकि अभिनेता अजय देवगन और किच्चा सुदीप के बीच ट्विटर वॉर भी देखने को मिली थी। लेकिन अब पूरे विवाद के बीच आयुष्मान खुराना की आने वाली मूवी ‘अनेक’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसका एक सीन सोशल मीडिया पर बड़े ही तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, इस वायरस सीन में आयुष्मान खुराना राष्ट्रीय भाषा पर एक बड़ा सवाल उठाते हुए नजर आ रही है। इस वीडियो पर अब तक सेलिब्रिटी से लेकर फैंस तक अपनी अपनी राय देते हुए कमेंट कर रहे हैं।

देखें क्या है ‘अनेक’ ट्रेलर का सीन

दरअसल अभी कुछ दिनों पहले ही फिल्म अनेक का ट्रेलर लॉन्च किया गया है इस ट्रेलर में आयुष्मान खुराना का एक सीन भी हम देख सकते हैं। इस ट्रेलर के सीन में वह एक व्यक्ति के साथ कार में बैठकर भाषा पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं।
आयुष्मान उस व्यक्ति से सवाल पूछते हैं, ‘आप कहां से हैं सर?’ इस पर सामने से वह आदमी जवाब देता है, ‘तेलंगाना से।’ इसके पर आयुष्मान खुराना दोबारा से उस शख्स से कहते हैं, ‘साउथ… लेकिन साउथ ही क्यों?’ एक्टर के सवाल का जवाब देते हुए वह शख्स कहता है, ‘क्योंकि मैं साउथ इंडिया से हूं।’

सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा आयुष्मान का डायलॉग

कार में बैठे इस व्यक्ति संग बातचीत को आगे बढ़ते हुए आयुष्मान एक और सवाल पूछते हैं की क्या आपको लगता है की मैं कहां से हूं?

आयुष्मान के इस सवाल के पूछने पर साथ बैठे व्यक्ति का जवाब होता है, ‘नॉर्थ इंडिया क्योंकि आपकी हिंदी बिल्कुल ही साफ है।’ इस जवाब पर आयुष्मान कहते हैं, ‘तो हिंदी तो तय करती है कि कौन नॉर्थ से है और कौन साउथ से है। यह कैसे तय होता कि यह नॉर्थ इंडियन नहीं, यह साउथ इंडियन नहीं है, ईस्ट इंडियन नहीं सिर्फ इंडियन है।’ एक्टर का यही डायलॉग ही अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *