नेहा धूपिया के पैर दबाते हुए छलका अंगद बेदी का ‘दर्द’, कपल ने कुछ इस अंदाज में मनाई शादी की चौथी सालगिरह

Ranjana Pandey
3 Min Read

नेहा धूपिया-अंगद बेदी  बॉलीवुड के रोमांटिक कपल में से एक हैं। 10 मई 2018 को गुपचुप तरीके से शादी के बंधन में बंध कर इस कपल ने सबको हैरान कर दिया था। 4 साल से दोनों एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। उनके दो बच्चे हैं। बेटी मेहर और बेटे गुरिक के संग नेहा और अंगद ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाया।

नेहा धूपिया ने अपने वेडिंग एनिवर्सरी के दिन इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला। ब्लैक एंड व्हाइट वीडियो में कपल के प्यारे-प्यारे मूमेंट देखने को मिल रहे हैं। वीडियो की शुरुआत में एक्टर अपनी पत्नी के पैर दबाते दिख रहे हैं और बोल रहे हैं कि शादी के चार साल हो गए और हम अभी यही कर रहे हैं। एक्ट्रेस ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा,’4 साल..2 बेबीज और जीवन भर का साथ। हैप्पी एनिवर्सरी माई लव।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

नेहा को अंगद ने कम खर्च करने की दी सलाह!

वहीं अंगद बेदी ने भी अपने इंस्टाग्राम पर वेडिंग अलबम का वीडियो बनाकर डाला। इसके साथ ही उन्होंने लिखा,’4 साल के बधाई मिसेज बेदी। 2018- 2022 चार साल पहले बंदा अंदर होया सी आज वी अंदर ही है। व्याह तो पहला पैसे वी नहीं से न खर्चे सी लेकिन फिर भी ना मेहर सी न गुरीक सी सब कुछ वदिया ही सी चार साल में बस थोड़ा खर्चा कम करो। हंसी मजाक। ‘

नेहा के साथ वक्त बीताना अंगद के लिए होता है खास

इसके आगे उन्होंने लिखा, ‘आपने मुझे बहुत कुछ दिया है और इस प्यारे घर को एक साथ रखा है। आपके साथ समय बिताना हमेशा सबसे खास एहसास होता है।’ हर कपल की तरह अंगद और नेहा भी लड़ते-झगड़े हैं लेकिन प्यार भी दोनों के बीच बहुत है।अंगद बेदी ने आगे लिखा,’लड़ना..चिल्लाना..रोना..सब कुछ है । मुझे पता है कि तुम्हारे पास मेरी पीठ है और मेरे पास तुम्हारी । आइए योजना न बनाएं।पानी की तरह बनें और अपना आकार और रूप खुद बनाए। हमे जिंदगी को पूरी तरह जीना है। वाहेगुरु मेहर करे।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ANGAD BEDI (@angadbedi)

शादी से पहले ही नेहा हो गई थी प्रेग्नेंट

बता दें कि अंगद और नेहा की मुलाकात जिम में हुई थी। एक्ट्रेस ने पहले अंगद का प्रपोजल ठुकरा दी थी। लेकिन बाद में दोनों में प्यार हुआ। शादी से पहले ही नेहा प्रेग्नेंट हो गई थीं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *