छोटे पर्दे की फेमस बहू अंकिता लोखंडे ने सीरियल पवित्र रिश्ता से टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के करियर की शुरुआत की थी।आज अंकिता उस मुकाम पर खड़ी है जहाँ उन्हें ना सिर्फ छोटे पर्दे पर बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपनी एक गहरी छाप छोड़ रखी है। जी हाँ हम बात कर रहे हैं उनकी फ़िल्म मणिकर्णिका और बागी की। उन्होंने इन फिल्मों में अपनी एक्टिंग के हुनर से लाखों लोगों को इम्प्रेस किया। आज हर कोई उन्हें बखूबी जनता है।उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। आज उनके जन्मदिन पर हम उनसे जुड़ी हुई कई बातों पर रौशनी डालेंगे।
अंकिता लोखंडे अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है।कभी अपनी फोटो को लेकर तो कभी अपने बॉयफ्रेंड को लेकर तो कभी शादी को लेकर वह हर चर्चा का विषय बनी रहती है। हाल ही में उन्होंने अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी की। दोनों की शादी की रस्मों की तस्वीरें काफी समय तक वायरल हुई। यूँ तो अंकिता लोखंडे टीवी जगत में एक बहुत बड़ा नाम हैं पर उन्होंने धीरे धीरे बॉलीवुड में भी अपने पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। अगर बात करे हम अंकिता लोखंडे के पति विकी जैन की तो मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक उन्होंने शादी के तोहफे के तौर पर अंकिता को माल्दीव मे एक घर गिफ्ट किया है।
इस छोटे परदे पर 5 साल पवित्र रिश्ता में काम करने के बाद अंकिता कई अलग टीवी शो का हिस्सा बनीं। उन्होंने झलक दिखला जा और कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा में भी काम किया है। यही नहीं बल्कि उन्होंने फ़िल्म मणिकर्णिका और बागी 3 में भी अहम भूमिका निभाई थी।मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकिता का नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर है, जो भारतीय पैसो में 22 करोड़ रुपये होते हैं। अंकिता लोखंडे पवित्र रिश्ता के एक एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपए चार्ज करती थी। वही फ़िल्म मणिकर्णिका के लिए उन्होंने लगभग 2-3 करोड़ रुपये चार्ज किए।
प्रॉपर्टी की बात करें तो मुंबई में अंकिता का परिवार एक लग्जरियस अपार्टमेंट में रहता है। वह अपने पूरे परिवार के साथ इस घर में सालों से रह रही है। वहीं शादी के बाद विक्की जैन ने अंकिता को मालदीव्स में एक विला गिफ्ट किया है। जिसकी कीमत 50 करोड़ रुपये बताई जा रही है। अंकिता ने भी एक प्राइवेट याच गिफ्ट किया है जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बतायी जा रही है। वहीं अगर बात करें कार की तो अंकिता के पास करोड़ों की भी है जिसमें जगुआर एक्स जे और पोर्श 718 भी शामिल है। दोनों ही कार की कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।