India vs Australia 2023: अहमदाबाद में भारत और ऑस्टेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले गए चौथे टेस्ट में किंग कोहली ने (Virat Kohli) ने 186 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
करीब तीन साल के लंबे इंतज़ार के बाद कोहली का बल्ला कहर बनकर घूम आए और जमकर खेला। इस शानदार पारी (India vs Australia 2023) के चलते विराट कोहली (Virat Kohli) को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड भी मिला।
Highest score for King Kohli against Australia – 170*. pic.twitter.com/8dYa4QvC0C
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 12, 2023
खास बात ये है कि इस प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड (India vs Australia 2023) के साथ ही कोहली (Virat Kohli) ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। रिकॉर्ड भी ऐसा है कि इससे पहले विश्व में कोई भी प्लेयर ऐसा नहीं कर पाया है।
Virat Kohli becomes the only player in history of cricket to win 10 or more MOTMS in each format of the game. pic.twitter.com/ebWCFKqr5X
— Pari (@BluntIndianGal) March 13, 2023
दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान (Virat Kohli) क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 या 10 से ज्यादा बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने वाले विश्व के पहले क्रिकेटर बन चुके हैं।
टेस्ट क्रिकेट (India vs Australia 2023) में ये उनका 10वां मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा है। वहीं वनडे में उन्होंने (Virat Kohli) 38 व टी20 में 15 बार इसे जीता हुआ है।
कुल मिलाकर विराट के खाते में 63 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दर्ज हैं जो कि विश्व में पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा हैं। सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम भी 664 मैचों में 76 प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड शामिल हैं।
विश्व में सबसे ज्यादा प्लेयर ऑफ द मैच हासिल करने वाले क्रिकेटरों की लिस्ट