Antara Srivastva: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर और स्टैंड अप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का 21 सितंबर को दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया. उनके परिवार में केवल उनकी पत्नी शिखा श्रीवास्तव और दो बच्चे रहे है.
उनकी बेटी का नाम अंतरा श्रीवास्तव है और उनके बेटे का नाम आयुष्मान श्रीवास्तव है. उनकी मौत के बाद उनकी बेटी अंतरा श्रीवास्तव सोशल मीडिया में छाई हुई है. हर तरफ उनके बहादुरी के किस्से की चर्चा हो रही है. उनकी बेटी ने 12 साल की उम्र में ऐसा काम किया कि उन्हें ब्रेवरी अवार्ड से नवाजा गया.
आपकी जानकारी के लिए बता दे राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा श्रीवास्तव जब 12 साल की थी तो उनके घर में कुछ चोर घुस आए थे. उन चोरों ने अंतरा की माँ शिखा श्रीवास्तव पर बंदूक तान दी थी. लेकिन अंतरा ने अकेले होते हुए भी हिम्मत नहीं हारी और अपनी समझदारी से काम लिया.
उन्होंने इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब उनके घर पर ऐसी घटना हुई तो वह सबसे पहले बेडरूम में गई और पिता के अलावा पुलिस को भी बताया. उन्होंने अपने बेडरूम की खिड़की से बिल्डिंग के चौकीदार को भी मदद के लिए बुला लिया था. इसके बाद पुलिस और चौकीदार ने आकर उनकी मां की जान बचाई.
Antara Srivastava: इस कारनामें के लिए मिला चुका अवॉर्ड
अंतरा श्रीवास्तव को साल 2006 में उनकी बहादुरी के लिए राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने नेशनल ब्रेवरी अवॉर्ड दिया था. अंतरा ने बताया कि कुछ मिनट की उस घटना ने मेरी जिंदगी बदल दी थी.
View this post on Instagram
Antara Srivastava: फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी है अंतरा
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा वास्तव फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी हुई है. वह फ्लाइंग ड्रीम एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड में असिस्टेंट प्रोड्यूसर और डायरेक्टर के तौर पर काम भी कर चुकी है. उन्होंने साल 2013 में यह काम शुरू किया था. उनकी फिल्मो की लिस्ट में फुल्लू, पलटन, द जॉब, पटाखा और स्पीड डायल शामिल है.