‘अंदाज़ अपना-अपना’, ‘घायल’ और ‘दामिनी’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी पर अपनी नई फिल्म ‘गांधी वसेस गोडसे’ (Gandhi VS Godse) के लिए काम कर रहे कर्मचारियों का पेमेंट न करने का आरोप लगा है। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें राजकुमार संतोषी (Rajkumar Santoshi) के खिलाफ मुर्दाबाद का स्लोगन लिखा है। कुछ वर्कर्स ये पोस्टर थामे नज़र आ रहे हैं।
तीन साल से नहीं किया पेमेंट…
एक अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट द्वारा शेयर किए गए इन पोस्टर्स पर लिखा है, ”मुर्दाबाद, मुर्दाबाद, मुर्दाबाद….. डायरेक्टर, राइटर, प्रॉडक्शन राज कुमार संतोषी। तीन साल से ऊपर हो गया है लेकिन अब तक हम वर्कर्स का पेमेंट नहीं मिला है। कंपनी के पास कजाकिस्तान जाने के लिए पैसे हैं, आर्ट डायरेक्टर, असिस्टेंट को देने के लिए पैसे हैं। कारपेंटर को देने के लिए पैसे हैं लेकिन हम एक्स्ट्रा सेटिंग बॉय को देने के लिए पैसे नहीं हैं। हर बार डेट पे डेट दे रहे है। ऐसे प्रोडक्शन डिजाइनर्स और प्रोडक्शन डायरेक्टर के साथ कोई काम न करे। न ही कोई कंपनी ऐसे लोगों को काम दे। अपने फायदे के लिए हम छोटे वर्कर्स का पेमेंट नहीं देते हैं।”
बता दे की इस पोस्टर में डायरेक्टर की एक पासपोर्ट साइज फोटो भी लगी हुई है।
पेमेंट करने का दिया आश्वासन
रिपोर्ट के मुताबिक़, मामला FWICE के समक्ष पहुंच गया है। संस्थान के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा, “हमने राजकुमार संतोषी के साथ मीटिंग कर ली है और उन्होंने कहा है कि वे पेमेंट कर देंगे। हमारे पास वर्कर्स की और से ही शिकायत आई थी।”
दुबे ने आगे कहा, “संभव है कि एंटी राजकुमार संतोषी पोस्टर्स असामाजिक तत्वों द्वारा लगाए जा रहे हों। क्योंकि वर्कर्स ने हमें सूचना दी है कि संतोषी ने उन्हें कुछ दिन में पेमेंट करने का आश्वासन दिया है।”
बनकर तैयार है ‘गांधी वर्सेस गोडसे’
बात ‘गांधी वर्सेस गोडसे’ की करें तो यह फिल्म बनकर तैयार है। फिल्म में 1947/48 के भारत की झलक देखने को मिलेगी। फिल्म में गांधी जी के विचारों पर प्रकाश डाला जाएगा, जो आज भी प्रासंगिक हैं। फिल्म की कहानी असगर वजाहत के नाटक गोडसे@गांधी.कॉम पर बेस्ड बताई जा रही है। दावा किया जा रहा है कि फिल्म में गांधी और गोडसे के बीच जेल में हुई मुलाक़ात पर फोकस किया जाएगा। फिल्म में आसिफ जकारिया, अनुज सैनी और पवन चोपड़ा की अहम भूमिका होगी।