Anti Theft Device : घर में लगाए 1800 रूपये का ये डिवाइस, घर के हर कोने की चोरों से करेगा रखवाली

Durga Pratap
3 Min Read

Anti Theft Device : अपने घर की सुरक्षा और रखवाली हर कोई चाहता है. वह चाहता है कि जब घर पर कोई नहीं हो तो उसके घर की रखवाली करने के लिए कोई जरूर हो ताकि कोई भी जरूरी गहने या कागजात चोरी ना हो जाए. इसके लिए कुछ लोग अपने घर पर सिक्योरिटी गार्ड लगाते हैं या सीसीटीवी कैमरा का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन फिर भी किसी ना किसी कमी के कारण से चोर चोरी करने में कामयाब हो जाते हैं. लेकिन इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसी डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो चोरी रोकने में आपकी मददगार हो सकती है.

Anti Theft Device

Anti Theft Device : काफी सस्ता है ये डिवाइस

आप लोगों को बता दें कि यह डिवाइस कीमत में काफी सस्ता है और आप इसे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. मात्र 1800 रूपये में ये डिवाइस आप ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं जो आपके घर को चोरों से बचाने में मदद करता है. इसकी कीमत 1800 रूपये से भी कम है.

इस डिवाइस का नाम स्मार्टकैमसीसीटीवी स्मार्ट होम सिक्योरिटी कैमरा है. ये डिवाइस आपको ऑनलाइन अमेजन वेबसाइट या अमेजन ऑनलाइन शॉपिंग ऐप पर मिल जाएगी. देखा जाए तो इसकी असली कीमत 7,999 रूपये है, लेकिन ये आपको 78% डिस्काउंट के साथ मिल सकता है. डिस्काउंट मिलने के बाद इसकी कीमत मात्र 1,799 रूपये रह जाती है. ये कैमरा आपके घर को चोरों से सुरक्षा प्रदान करता है और आपके घर को नुकसान होने से बचाता है.

Anti Theft Device : ऑनलाइन देख सकते है घर का हाल

स्मार्टकैमसीसीटीवी के साथ में आपको किसी भी हार्ड ड्राइव या डिवीआर का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं है. इसका उपयोग आप आसानी से कर सकते है. इसे आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर कनेक्ट कर घर की लाइव रिकॉर्डिंग देख सकते है. इस स्मार्ट कैमरे की लाइव रिकॉर्डिंग को आप मेमोरी में सेव भी कर सकते है.

इसमें आपको 360 डिग्री का फिशआई कैमरा मिलता है जो आपके घर, ऑफिस या स्टोर की पूरी निगरानी रखता है. इसमें आपको नाईट विजन और मोशन सेंसर जैसी सुविधाएं भी मिलती है. इस स्मार्ट कैमरा में प्लेबैक और रिकॉर्डिंग जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल कर आप आवाज सुन सकते है और बात भी कर सकते है. इसमें फुल एचडी रिजोलूशन और वायरलेस 2.4 GZ वाईफाई और 2 वे ऑडियो भी है. इसके साथ ही आप 128GB तक डाटा एक एसडी कार्ड पर सेव कर सकते है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *