‘ करण जौहर अपनी फिल्मों में मुझे नही लेते ‘ अनुपम खेर ने कहा – वो तो कही के नही रहे

Monika Tripathi
4 Min Read

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ने हाल में अपने दिल का दुखड़ा रोया है उनका कहना है कि लंबे समय से ये न तो करण की फिल्में कर रहे न ही इन्हे साजिद नाडियाडवाला में कोई काम मिला है। अनुपम का कहना है कि उन्हें इन फिल्म निर्माताओं की तरफ से कोई फिल्मी प्रोजेक्ट नही मिल रहे।आज के तौर में ये इनके महज अच्छे दोस्त बनकर रह गए है एक वो दौर था जब वे इनकी फिल्में में अपने जबरदस्त अभिनय से जलवे बिखेर देते थे लेकिन अब वो दौर नही रहा।

अनुपम बड़े पर्दे पर लंबे समय से नजर आ रहे है इसमें कोई दो राय नही कि अभिनेता एक उम्दा कलाकार है। अभिनेता की गिनती उन बेबाक अभिनेताओं में होती है जो बिना डरे किसी मुद्दे पर अपनी बात रखने से जरा भी नही घबराते। अनुपम को हाल में ही द कश्मीर फाइल्स में देखा गया और मौजूदा समय में ये कार्तिकेय 2 में देखे गए। बॉलीवुड के दिग्गज फिल्म मेकर करण जोहर ने अनुपम खेर को लेकर एक ऐसी बात कह दिया जिससे अनुपम के फैंस सोचने को मजबूर हो गए।फिल्म इंडस्ट्री में ऐसा कुछ भी हो सकता है।

आपके फोन के नीचे होता है छोटा-सा छेद, आखिर किस काम आता है, जानें यहां

बॉलीवुड की फिल्में फ्लॉप होने की वजह

अनुपम कई बड़े अभिनेता और फिल्म निर्देशकों के साथ फिल्में कर चुके है इनकी सभी फिल्मों में अभिनेता को दर्शको ने काफी पसंद किया। अनुपम ने बीते दिनों बॉलीवुड की फ्लॉप फिल्मों का जिक्र किया था। अनुपम ने फिल्म इंडस्ट्री में हो रहे अन्याय पर पर्दा उठाते हुए कहा की मौजूदा समय में बॉलीवुड स्टार्स को बेचने में लगा हुआ है। यही वजह कि लोगो की दिलचस्पी बॉलीवुड में कुछ कम हो गई है।साउथ की फिल्म कहानियों में दम होता है।

इसके आगे अनुपम का कहना था की बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माताओं को लेकर भी अपनी बात रखी करण जौहर ,आदित्य चोपड़ा और साजिद नाडियाडवाला को लेकर अपना दुखड़ा रोया है। अनुपम का कहना था कि कभी ये फिल्म निर्देशक उन्हे फिल्मों में लेने के लिए बेताब रहते थे मैने लगभग सभी बड़े फिल्म निर्देशकों के साथ फिल्में की है।लेकिन फिर भी उन्हें इस बात का मलाल नहीं कि उन्होंने अभिनेता को फिल्मों में कास्ट नही किया।

रुबीना दिलैक ने पैसे आते ही बना लिया खुद को खूबसूरत , पुरानी तस्वीरें में दिखती थी ऐसी

अनुपम ने फिल्म मेकर्स के लिए कहा

अनुपम आगे बताया कि उन्हें जब बड़े फिल्म निर्देशकों ने फिल्मी ऑफर देने बंद कर दिए तो ऐसे में इन्होंने कुछ बड़ा बदलाव किया इन्होंने साउथ सिनेमा में हाथ आजमाया।उन्होंने सूरज बड़जात्या की ऊंचाई भी देखी।मैं उनके बारे में बस इतना कहूंगा कि बीते समय में वो मेरे काफी करीबी थे।अब वो मुझे फिल्मों में नही लेते तो क्या हुआ मैं तो बर्बाद हो गया ये सब बातें मुझे वाकई तकलीफ देती है। बेशक मुझे दुख होता है कि मैं कभी इनकी फिल्मों में अभिनय करता था।,लेकिन मौजूदा समय में ये अपनी फिल्मों में मुझे रोल नहीं देते।

जानिए कितनी बदल गई 70-80 के दशक की मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा, देखिए अब कैसी दिखती हैं

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *