WWE रेसलर द ग्रेट खली (The Great Khali) की हाइट के चर्चे बेहद आम हैं। सोशल मीडिया पर भी उनकी लंबाई के खूब चर्चे होते हैं। अब बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर (Anupam Kher) ने भी खली की हाइट पर प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, हाल ही में अनुपम खेर ने द ग्रेट खली से मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
अनुपम खेर ने खली के साथ अपनी दो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसके साथ उन्होंने खली से ज्यादा हाइट पाने का इकलौता तरीका बताया है।तस्वीरो के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘यही इकलौता तरीका है जिससे आप द ग्रेट खली से भी ज्यादा लंबे हो सकते हैं।’
View this post on Instagram
शेयर की गई फोटो में से एक में जहां अनुपम खेर खली के बगल में खड़े दिखाई दे रहे हैं तो वहीं दूसरी फोटो में वह एक सोफे पर खड़े हैं। जिसके चलते वह खली से ज्यादा लंबे दिखाई दे रहे हैं।
यूजर्स के फनी कमेंट
अनुपम खेर को खली की हाइट मैच करने के लिए सोफे पर खड़े देख यूजर अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। खली और अनुपम खेर की इस फोटो पर कई यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर ने अनुपम खेर की फोटो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘हाहा…लग रहा है जैसे किसी ऊंट के बगल में बकरी को खड़ा कर दिया गया है।’ एक अन्य ने कॉमेंट किया, ‘सर आप बहुत क्यूट लग रहे हैं।’ एक और यूजर लिखता है, ‘दूसरी फोटो में आपकी स्माइल देखने लायक है, आप बहुत प्यारे लग रहे हैं।’ एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘अब आप स्टैंड अप कॉमेडियन बन सकते है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘बड़े मियां छोटे मियां।’
फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ में अनुपम खेर
View this post on Instagram
हाल ही में विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म ‘द दिल्ली फाइल्स’ को बनाने की घोषणा की है। फिल्म के बारे में उन्होंने बताया था कि ‘दिल्ली की फाइलें आपको तमिलनाडु के बारे में भी बहुत सारी सच्चाई बताएगी। एक बार फिर से विवेक और अनुपम की जोड़ी साथ में काम करने वाले हैं।’
वर्क फ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर बीते दिनों विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर सुर्खियों में थे। जहां उन्होंने अपनी एक्टिंग से हर किसी को हैरान कर दिया। हर तरफ अनुपम खेर की एक्टिंग स्किल्स और एक कश्मीरी पंडित के अवतार में उनके लुक्स की तारीफ की। वहीं अपने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर भी अनुपम खेर बीते दिनों खूब चर्चा में रहे थे।