दुखों से घिरी रही अनुराधा पौडवाल की जिंदगी, पहले पति, फिर प्यार और अब बेटे की मृत्यु- अब कैसे जी रही हैं जिंदगी

Ranjana Pandey
3 Min Read

मुंबई के एक महाराष्ट्रियन ब्राह्मण परिवार में जन्मी सिंगर अनुराधा पौडवाल का जन्म 27 अक्टूबर 1952 को हुआ था। साल 1973 में फिल्म ‘अभियान ‘के जरिये अपना सिंगिग का करियर शुरू किया था और इसी फिल्म में उन्होंने संस्कृत के कुछ श्लोक भी गाए थे। अपने करियर में उन्होंने बहुत कामयाबी हासिल की है। यही नहीं उन्हें अगली लता मंगेशकर भी कहा जाता था। पर्सनल जिंदगी में उन्होंने काफी परेशानियों का सामना किया है। इसके अलावा उन्होंने पंजाबी, बंगाली, मराठी, तमिल, तेलुगु, उड़िया और नेपाली भाषा में भी गाने गाए हैं। बताते है आज उनकी जिंदगी से जुडी बातें –

 

सिंगिंग करियर

बचपन से ही सिंगिंग की तरफ उनका रुझान था। फिल्म अभिमान में एक श्लोक गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी। सिंगिंग कॅरियर में अनुराधा को फिल्म ‘आशिकी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘बेटा’ के लिए तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड मिले। अनुराधा ने न सिर्फ बॉलीवुड में प्लेबैक सिंगिग किया यही नहीं भजन गायिकी में भी उन्होंने नाम कमाया।

पति की हुई थी असमय मौत

सिंगर अनुराधा की शादी अरुण पौडवाल से हुई थी, जो एसडी बर्मन के असिस्टेंट और एक म्यूजिक कंपोजर थे। दोनों के दो बच्चे है। साल 1991 में एक हादसे में उनके पति की मौत हो गई। दोनों बच्चों की परवरिश अनुराधा पर आ गई थी। वही अपनी पति की असमय मौत हो जाने के बाद अनुराधा पूरी तरह से टूट गई थी। फिर उनकी मुलाकात गुलशन कुमार से हुई और उन्हें गुलशन का सहारा मिला था। अनुराधा ने टी सीरीज के लिए बहुत से गाने गाए। इसी बीच उनके और गुलशन कुमार के अफेयर के चर्चे थे। फिलहाल दोनों में से इस बारे में खुलकर बात नहीं की थी।

 

गुलशन कुमार की मौत से टूट गई थी अनुराधा

जब अनुराधा का सिंगिग कॅरियर पीक पर था तब उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वो अब सिर्फ गुलशन कुमार की कंपनी टी-सीरिज के लिए ही गाएंगी। इसके बाद उन्होंने किसी और के लिए कभी गाना नही गाया था। फ़िलहाल इससे उनके करियर को बहुत नुकसान हुआ। लेकिन अल्का याग्निक जैसी दूसरी गायिकाओं ने को लाभ हुआ। वही गुलशन कुमार की मौत के बाद अनुराधा पूरी तरह से टूट गई थीं। इसके बाद वो सिर्फ भजन गाने लगीं। धीरे-धीरे उन्होंने सिंगिंग पूरी तरह छोड़ दी।

बेटे की मौत से गहरा सदमा

अपने पति की मौत के बाद फिर उनके दोनों बच्चे बेटे आदित्य और बेटी कविता ही सहारा थे। हाल ही में 12 सितंबर 2020 को किडनी फेलियर की वजह से उनके बेटे आदित्य की मौत हो गई। आदित्य की मौत से अनुराधा को गहरा सदमा लगा है। फिलहाल अब वह अपनी बेटी कविता के साथ ही रह रही हैं। हालांकि उन्होंने पिछले कई सालो से बॉलीवुड के लिए कोई गाना नहीं गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *