हमारी बॉलीवुड फिल्मी दुनिया में ऐसे 6अभिनेता हैं अक्षय कुमार से पहले जिन्होंने राजा का किरदार निभाया है. लेकिन इन सभी किरदारों को निभाने के बाद अभिनेता शाहरुख खान फ्लॉप रहे थे इस रोल में.हम बात करेंगे अभिनेता अक्षय कुमार की जो अपनी फिल्म पृथ्वीराज चौहान मे राजा के किरदार में दिखे. लेकिन यह फिल्म कोई कमाल नहीं दिखा सकी. जिसकी दर्शकों को उम्मीद थी.अब कुछ ऐसे ही और अभिनेता हैं जिन्होंने राजा का किरदार निभा कर अपनी अलग पहचान बनाई फ़िल्मी दुनिया मे.
पृथ्वीराज कपूर
अभिनेता पृथ्वीराज कपूर जाने-माने अभिनेता रहे हैं फिल्मी दुनिया में बॉलीवुड फिल्मी दुनिया की सुपरहिट फिल्म मुग़ल-ए-आज़म में बादशाह अकबर का रोल एक्टर पृथ्वीराज कपूर ने निभाया था.शानदार अभिनय किया उनके अभिनय की खूब प्रशंसा की गई थी. फिल्म का गाना जब प्यार किया तो डरना क्या बहुत ज्यादा फेमस सॉन्ग है.इस फिल्म का सेट शानदार बनाया गया था और एक कठोर शासक का शानदार रोल निभाया था एक्टर पृथ्वीराज ने.
ऋतिक रोशन
फिल्म जोधा अकबर में रितिक रोशन ने ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ शानदार अभिनय किया था इस फिल्म में अभिनेत्री ऐश्वर्या राय ने कड़ी धूप में शूटिंग की और घुड़सवारी, तलवारबाजी सभी सीखे थे. फ़िल्म की टीम के ही क्रु मेंबर्स ने भी अपनी कठिन परिश्रम और मेहनत से फ़िल्म को शानदार बना था.
शाहरुख खान
फिल्म सम्राट अशोक महान योद्धा के के ऊपर आधारित थी. इस फिल्म में एक्टर शाहरुख खान ने शानदार अभिनय किया था.लेकिन फिल्म की कहानी को प्रेम कहानी का मोड़ दे दिया और सम्राट अशोक ओहदे को दिखाने में लेखक और निर्देशक दोनों नाकाम रहे.फिल्म के गाने और युद्ध दृश्य पर अच्छा काम किया गया था. फिल्म सम्राट अशोक बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीथी
रणवीर सिंह
एक्टर रणवीर सिंह ने फिल्म बाजीराव मस्तानी में अपनी धर्मपत्नी अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के साथ शानदार अभिनय किया था. फिल्म में युद्ध भूमि से लेकर राजा के किरदार को बखूबी निभाया रणवीर सिंह ने यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी.
शाहिद कपूर
अभिनेता शाहिद कपूर ने संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में राजा रावल रतन सिंह का किरदार मे शानदार अभिनय किया था.is फिल्म में रणवीर सिंह ने अलाउद्दीन खिलजी का रोल निभाया था.शाहिद कपूर ने फिल्म के किरदार में ढलने के लिए बॉडी के लिए जिम में काफी समय बिताया और ब्राउन राइस खाया करते थे.
शरद केलकर
अभिनेता शरद केलकर ने फिल्म तानाजी मे छत्रपति शिवाजी महाराज का किरदार निभाया था. इस किरदार को बहुत ही शानदार तरीके से एक्टर शरद ने निभाया काफी तारीफें बटोरी और अजय देवगन के तानाजी के किरदार की भी खूब प्रशंसा की गई.ओम रावत निर्देशित इस फिल्म ने काफी अच्छा बिजनेस भी किया था.