दीपिका पादुकोण से लेकर कटरीना कैफ तक, फिल्मों के अलावा साइड बिजनेस से करोड़ों कमाती हैं ये एक्ट्रेसेस

Shilpi Soni
4 Min Read

बॉलीवुड  इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेसेस हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल में खास जगह बनाई है। आपने खूबसूरत हसीनाओं को तो बड़े पर्दे पर अक्सर देखा होगा लेकिन क्या आपको पता है कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ ये अभिनेत्रियां एक कामयाब बिजनेस वुमेन भी हैं।आज हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के साइड बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं:

कटरीना कैफ

कटरीना कैफ एक सक्सेस फुल एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कामयाब बिजनेस वुमन भी हैं। एक्ट्रेस ने साल 2019 में अपनी ब्यूटी ब्रांड लॉन्च की है जिसका नाम ‘के ब्यूटी’ (Kay Beauty) है। इसके लिए एक्ट्रेस ने मेकअप ब्रांड नायका (Nykaa) के साथ टाइअप किया है। एक्ट्रेस पिछले कई सालों से इस बिजनेस की तैयारी कर रही थीं जिसे उन्होंने पिछले साल लॉन्च कर दिया है। कटरीना की मेकअप ब्रांड को काफी पसंद किया जाता है।

शिल्पा शेट्टी

कई सालों से फिल्मों से दूर शिल्पा शेट्टी रेस्टोरेंट, स्पा और बार का बिजनेस करती हैं। इसके साथ ही शिल्पा ने कुछ महीनों पहले ही मुंबई के वर्ली इलाके में ‘बेस्टियन चेन’ नाम का एक नया रेस्टोरेंट शुरू किया है। इन हॉस्पिटेलिटी बिजनेस से शिल्पा की करोड़ों में कमाई होती है। इसके अलावा शिल्पा आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स की भी मालकिन हैं।

सनी लियोनी

बॉलीवुड की पसंदीदा और क्यूट आइटम गर्ल एक नहीं बल्कि दो बिजनेस संभालती हैं। पोर्न स्टार रह चुकीं सनी एक ऑनलाइन एडल्ट स्टोर (IMbesharm.com) चलाती हैं जिसे उन्होंने साल 2013 में शुरू किया है। इस स्टोर के जरिए सेक्स टॉय, सेक्सी कॉस्ट्यूम, स्विम वियर, पार्टी वियर कॉस्ट्यूम को सेल किया जाता है। ये भारत का पहला लीगल एडल्ट स्टोर है।

कंगना रनौत

बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत यूं तो अपनी अदाकारी और बेबाक बयानों को लेकर चर्चा में छाई रहती हैं लेकिन आपको बता दें कि एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कंगना बिजनेस की भी अच्छी समझ रखती हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है।

सुष्मिता सेन

पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आजकल बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन एक्ट्रेस बिजनेस फील्ड में काफी ऐक्टिव हैं। एक्ट्रेस का जूलरी बिजनेस है जिसे फिलहाल उनकी मां संभाल रही हैं। इसके साथ ही सुष्मिता का अपना प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम तंत्र एंटरटेनमेंट है। बंगाली ब्यूटी सुष्मिता मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी चलाती हैं जहां की बंगाली डिशेज काफी फेमस हैं।

अनुष्का शर्मा

कुछ सालों पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने नुश (Nush) नाम की क्लोदिंग लाइन शुरू की है। इसके अलावा अनुष्का ने अपने भाई के साथ मिलकर क्लीन स्लेट फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया है। इस प्रोडक्शन हाउस से अब तक एन.एच10, फिल्लौरी और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस की जा चुकी हैं। इस प्रोडक्शन की वेब सीरीज पाताललोक भी दर्शकों द्वारा काफी पसंद की गई थी।

दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्मों के अलावा अपने क्लोदिंग ब्रांड ‘ऑल अबाउट यू’ से भी अच्छी कमाई करती हैं। ये एक ऑनलाइन क्लोदिंग स्टोर है जिसे एक्ट्रेस ने साल 2015 में मिंत्रा के साथ कोलेबोरेशन कर शुरू किया है। इसके पहले भी दीपिका ने 2013 में वान हुसैन के साथ मिलकर महिलाओं के लिए फैशन ब्रांड की शुरुआत की थी। दीपिका अकसर अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपनी क्लोदिंग ब्रांड का प्रमोशन करती रहती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *