केके के पहले इन 5 सिंगर्स की भी हुई थी लाइव काॅन्सर्ट के दौरान मौत, हुआ था ये हादसा

Shilpi Soni
4 Min Read

बाॅलीवुड के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल की उम्र में इस दुनिया से चले गए है। उनके निधन से फिल्म इंडस्ट्री सहित देशभर में शोक की लहर है। कोलकाता में एक लाइव कन्सर्ट के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

बता दे की ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इसके पहले भी ऐसे कई सिंगर्स है जिनकी लाइव कान्सर्ट के दौरान मौत हुई है। ऐसे हादसे पहले भी हो चुके है।

केरल में हुई मशहूर गायक की मौत

28 मई 2022 को मशहूर मलयालम गायक एडवा बशीर का निधन हो गया था। एडवा बशीर एक कार्यक्रम में लाइव गा रहे थे, इसी दौरान वह अचानक मंच पर गिर गए, जिसके बाद उन्हें चेरथला के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 78 वर्ष के थे। केरल के अलाप्पुझा में वह ब्लू डायमंड ऑर्केस्ट्रा मंडली के स्वर्ण जयंती के मौके पर एक कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ था।

कृष्णकुमार कुन्नथ और एडवा बशीर से पहले 1976 में बाॅलीवुड के फेमस सिंगर और राज कपूर की आवाज माने जाने वाले मुकेश के साथ भी यही हादसा हुआ था। मुकेश अमिरेका के एक शो में अपनी परफार्मेंस दे रहे थे इसी बीच उन्हें हार्ट अटैक आ गया था इस वजह से उनका निधन हो गया।

आखिरी वक्त में केके की थी ये हालत

कृष्णकुमार कुन्नथ की आवाज ने हर किसी को दीवाना बना रखा था। उन्होंने बाॅलीवुड के कई मशहूर गानों को अपनी आवाज दी थी। बीती रात हुए कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) के लाइव कान्सर्ट में उन्हें सुनने के लिए हजारों की भीड़ में उनके फैंस आए थे। इस शो में लोग उनकी मदहोश आवाज में खो रहे थे और उनके शानदार गानों पर झूम रहे थे।

यह भी खबरें आ रही थी कि गाना गाने के दौरान कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को बैचेनी हो रही थी साथ ही सीने में दर्द भी होने लगा था। उनकी कुछ फोटोज भी सामने आई है जिसमें कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) को बैचेन फिल करता देखा जा सकता है। उन्हें शो के दौरान काफी पसीना भी आ रहा था। इसके बाद उन्हें होटल ले जाया गया जहां उनकी तबीयत और बिगड़ गई। वे होटल के कमरे में ही गिर गए। जिसके बाद ही उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया जहां डाॅक्टर ने उनकी मौत की पुष्टी की।

दुनिया को अलविदा कहने से पहले गाए थे ये गाने

सोशल मीडिया पर कुछ समय से सिंगर केके के वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं। यह वीडियोज उस कॉन्सर्ट के हैं जहां केके ने आखिरी बार परफॉर्म किया था। सोशल मीडिया पर सिंगर केके के फैंस कुछ वीडियोज शेयर कर रहे हैं जिसमें उनकी झलकियां नजर आ रही हैं। ‌इन वीडियोज में देखा जा सकता है कि मरने से कुछ देर पहले सिंगर केके बॉलीवुड के कई फेमस गाने गा रहे हैं। वह ‘दिल इबादत’, ‘जरा सा’ और ‘हम रहे या ना रहें कल’ जैसे गाने गा रहे थे।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *