एप्पल वॉच (Apple Watch) दुनिया की सबसे ज्यादा बिकने वाली स्मार्टवॉच में से एक है। कंपनी साल दर साल इनमें नए फीचर्स जोड़ती जा रही है। अब कंपनी की तैयारी एप्पल स्मार्टवॉच में अंडर डिस्प्ले कैमरा और टच आईडी जोड़ने की है। कंपनी ने एपल वॉच से संबंधित एक नया पेटेंट फाइल जारी किया है, जिसमें इस बात का खुलासा हुआ। ऐसा करने का मतलब है कि यह स्मार्टवॉच किसी आईफोन से कम नहीं रह जाएगी।
मालूम हो की कंपनी पहले से ही अपने वियरेबल में हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्लीप मॉनिटरिंग समेत अन्य हेल्थ और फिटनेस वाले फीचर्स पेश करती है।
स्मार्टवॉच से हो सकेगा पेमेंट?
यूनाइटेड स्टेट अमेरिका पेटेंट और ट्रेडमार्क कार्यालय (USPTO) Apple को दिए गए पेटेंट के मुताबिक, स्मार्टवॉच के पेटेंट में Touch ID फीचर शामिल किया जायेगा, जो दरअसल एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। कंपनी टच आईडी को स्मार्टवॉच के साइड बटन में दे सकती है। इसके जरिए यूजर्स बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करके ना सिर्फ डिवाइस को अनलॉक कर पाएंगे, बल्कि इसी के जरिए पेमेंट भी कर सकेंगे। यानी स्मार्टवॉच अब खरीदारी के काम भी आएगी।
रिपोर्ट के मुताबिक स्मार्टवॉच का डिस्प्ले दो लेयर्स में होने की सम्भावना है। एक लेयर का काम इमेज दिखाना होगा, वहीं आउटर लेयर कैमरा इस्तेमाल करने पर ट्रांसपैरेंट हो जाएगा। एप्पल फोटो को कैप्चर करने के लिए डिजिटल क्राउन बटन के बॉडी के अंदर एक कैमरा लेंस लगाने का सोच रहा है। पेटेंट के मुताबिक, कैमरे के लेंस को अपर्चर के अंदर या डायल के अपर्चर के पीछे दिया जा सकता है, जिससे यह ऑब्जेक्ट पर फोकस कर सके। इस सेटिंग के चलते यूजर डिजिटल क्राउन को सब्जेक्ट की ओर कर के ओर अपना हाथ बढ़ा कर फोटो क्लिक कर पाएगा। यह भी ध्यान रखें की इस सेटिंग के साथ यूजर्स वॉच को सिर्फ अपने दाएं हाथ में पहन पाएंगे ताकि डिजिटल क्राउन में मौजूद लेंस उनके शरीर की उल्टी दिशा में रहे।
इसके अलावा, इसकी भी कोई गारंटी नहीं है कि कंपनी एक ऐसी Apple Watch लेकर आएगी जिसमें कैमरा फिट होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि यह बहुत आम बात है कि कई पेटेंट्स कभी भी असल में प्रोडक्ट्स बनकर आ नहीं पाते। इसी के साथ, इस तरह की टेक्नोलॉजी में कई कारक मौजूद है, जैसे की प्राइवेसी और यूज केस आदि।
बता दे की एप्पल ब्रांड की स्मार्टवॉच दुनियाभर में अपने अनोखे डिजाइन के वजह से काफी ज्यादा पसंद की जाती हैं और जब बात खरीदने की होती है तो सिर्फ इसके लुक और डिजाइन ही नहीं बल्कि फीचर्स भी अन्य मार्केट में मौजूद स्मार्टवॉच को टक्कर देते हैं।