अर्जुन रामपाल के लंदन फाइल्स का टीजर आउट, मर्डर मिस्ट्री सॉल्व करते नजर आएंगे एक्टर

Deepak Pandey
2 Min Read

वूट सिलेक्ट की लंदन फाइल्स एक इन्वेस्टिगेटिव थ्रिलर सीरीज है। हाल ही में इसका टीजर रिलीज किया गया है। कुछ देर के इस टीजर ने दर्शकों के होश उड़ा दिए है। यह एक बाप और उसकी मिसिंग बेटी की बड़ी ही दिलचस्प कहानी है। इसमें अर्जुन रामपाल हत्याकांड जासूस ओम सिंह का कैरेक्टर प्ले करते दिखाई देंगे, जो राजनीतिक रूप से विभाजित लंदन शहर में एक लापता व्यक्ति के मामले को लेता है।

London Files Starring Arjun Rampal Released Its Trailer – bebaak.in

ओम के लिए यह बेहद चैलेंजिग है क्योंकि एक तरफ वो खुद की बुराइयों से भी झूझ रहा होता है। ऐसे में उसे मीडिया मुगल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर के केस को मजबूरन अपने हाथ में लेना पड़ता है।

London Files teaser: Arjun Rampal's detective uncovers dark mystery while on hunt for a missing girl. Watch | Web Series - Hindustan Times

इस सीरीज अमर का किरदार पूरब कोहली निभा रहें है, जो एक टफ एंटी इमिग्रेशन बिल को सपोर्ट करते है और इसी कारण से उनकी पहचान एक डिवासिव व्यक्ती की बन जाती है। सो अब जैसे ही ओम, मुगल अमर रॉय की मिसिंग डॉटर की गुत्थी सुलझाने की कोशिश करता है, उसके सामने एक गहरी मिस्ट्री आ जाती है।

एक ऐसी मिस्ट्री जो दबे हुए राज़ो के साथ उसके दबे हुए पास्ट को सामने लाने की धमकी देता है। ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि ‘लंदन फाइल्स’ बेहतरीन ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर सीरीज है, जो दर्शकों को बांध के रखेगी। इस सीरीज में अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के अलावा सपना पब्बी, मेधा राणा, गोपाल दत्त, सागर आर्य और ईवा जेन विलिस भी अहम भूमिकाओं में हैं।

Arjun Rampal is 'shocked' after girlfriend Gabriella Demetriades' brother is arrested by NCB: 'We are not related' | Bollywood - Hindustan Times

आपको बता दें, ‘लंदन फाइल्स’ को सचिन पाठक ने डायरेक्ट किया हैं। वहीं जार पिक्चर्स ने इसे प्रोड्यूस किया है। 6 एपीसोड्स की यह सीरीज 21 अप्रैल को वूट सिलेक्ट पर प्रीमियर की जाने वाली है। वैसे ये कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि अर्जुन रामपाल लंदन फाइल्स में काफी ज्यादा हैंडसम नजर आ रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun (@rampal72)

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *