खत्म हो चुका है राम और सीता का वनवास, फिर से एक साथ दिखेंगे अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया

Muskan Baslas
4 Min Read

Ramanand Sagar Ramayan :  बीते समय में रामानंद सागर का धारावाहिक रामायण ( Ramanand Sagar Ramayan ) काफी ज्यादा चलन में रहा था. लेकिन एक बार फिर से वह चलन में तब आया जब भारत में लॉकडाउन लगा. रामानंद सागर की रामायण को पूरा घर बैठकर एक साथ देखता था. अगर आपने भी रामानंद सागर की रामायण देखी होगी तो अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया ( arun govil and deepika chikhaliya )  के बारे में आप अच्छी तरीके से जानते होंगे. जी हां! यह वही किरदार है जिन्होंने रामायण में राम और सीता का किरदार निभाया था. लेकिन रामायण के बाद वह फिर से कहीं भी दिखाई नहीं दिए.

अरुण और दीपिका के फैंस के लिए एक बहुत अच्छी खबर सामने आई है. दोनों को आप फिर से एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देख सकेंगे. हाल ही में दीपिका चिखलिया ने सोशल मीडिया ( deepika chikhaliya on social media ) पर एक वीडियो शेयर किया है. जानते हैं इस वीडियो में ऐसा क्या है जो पोस्ट करते ही वायरल हो रहा है.

अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया फिर दिखेंगे साथ

दीपिका चिखलिया ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज ( deepika chikhaliya instagram page ) पर पोस्ट किया है. जिसमें वीडियो के साथ एक कैप्शन भी है. जिसमें लिखा है – सेट पर, वीडियो में दीपिका एक वैनिटी वैन में खड़ी हुई हैं.

जहां पर वह साड़ी पहनी है. और किसी सीन का शूट कर रही हैं. अरुण और दीपिका के बीच का एक सीन फिल्माया ( arun and deepika upcoming serial ) जा रहा है. दोनों आपस में कुछ बातें करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. दोनों को एक साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा बेताब हैं. इस वीडियो को लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

जमकर आ रहे हैं लाइक और कमेंट

लोग इस वीडियो को देखकर काफी ज्यादा खुश भी हैं. अरुण और दीपिका के फैंस वीडियो को शेयर करने में लगे हुए हैं. एक यूजर ने वीडियो में कमेंट किया है कि मैं अब राम और सीता को फिर से एक साथ देखूंगा.

बता दें कि रामानंद सागर की रामायण साल 1987 में शुरू हुई थी. इस रामायण को दूरदर्शन पर टेलीकास्ट किया जाता था. इसे देखने के लिए पूरा परिवार पहले अपने काम से फ्री होकर एक साथ बैठकर देखता था और जब यह रामायण टीवी पर चलती थी तब सड़कों पर लोग भी नजर नहीं आते थे. तबसे अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को लोग राम और सीता ( ram and seeta ) की तरह आदर देने लगे थे. कोरोना की वजह से लॉकडाउन में इस सीरियल को फिर से दिखाया गया. उस वक्त लॉकडाउन में टीआरपी के मामले में सीरियल ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. अरुण को फिर से दर्शकों द्वारा बहुत ज्यादा प्यार मिला था. फ़िलहाल इन दोनों का कौन सा सीरिअल आने वाला है, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.

Read More : 

मिर्जापुर के मुन्ना भैया की बहन दिखने में लगती है काफी हॉट, देखिए तस्वीरें

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *