Asia Cup 2022: एशिया कप के शुरुआत में भारत ने जो धमाकेदार शुरुआत की थी उसे देखकर लग रहा था कि इस बार भी विजेता भारत ही होगी. लेकिन फिर सुपर 4 में एंट्री करने के बाद पाकिस्तान और श्रीलंका से लगातार हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने भारत को 5 विकेट से हराया तो श्रीलंका ने 6 विकेट से भारत को शिकस्त दी.
इस कारण भारत एशिया कप से लगभग बाहर हो चुकी थी. लेकिन इसमें एक गेंदबाज पूरी तरह जिम्मेदार रहा है. भारत को एशिया कप से बाहर होने में इस खिलाड़ी के 2 ओवर बहुत महत्वपूर्ण रहे.
इस बॉलर ने दिए बहुत ज्यादा रन
भारतीय टीम के सबसे अनुभवी और दिग्गज गेंदबाज मैने जाने वाले भुवनेश्वर कुमार एशिया कप के दौरान बिलकुल फ्लॉप साबित हुए. भुवनेश्वर के ओवरों में बल्लेबाजो ने जमकर रन बनाए. इसके अलावा डेथ ओवर्स में तो भुवी ने टीम को हराने में कोई कसर बाकी नही छोड़ी. भुवनेश्वर के खराब प्रदर्शन के कारण भारत को एशिया कप से बाहर होना पड़ा.
एशिया कप के दौरान उनकी स्विंग गेंदबाजी कोई काम ना आ सकी. अब तो भारतीय फैंस उनपर भड़क उठे है और उन्हें टीम से बाहर करने की मांग कर रहे है. भुवनेश्वर के द्वारा डाले गए आखिरी 2 ओवर भारत के एशिया कप से बाहर होने का कारण बने.
श्रीलंका के खिलाफ खराब प्रदर्शन
सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ ही नहीं बल्कि श्रीलंका के खिलाफ भी भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे गेंदबाज साबित हुए हैं. जब श्रीलंका को आखिरी 2 ओवर में 21 रन चाहिए थे तो भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर में 14 रन लुटा दिए. कप्तान रोहित शर्मा ने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार पर भरोसा करके उन्हें 19वां ओवर डालने के लिए दिया था.
लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने सभी भारतीय खिलाड़ियों के साथ भारतीय फैंस की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ हार के सबसे बड़े जिम्मेदार भुवनेश्वर कुमार रहे है. इस दौरान भुवनेश्वर ने अपने 4 ओवर में 30 रन दे दिए और सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब रहे.
पाकिस्तान के खिलाफ भी रहे फ्लॉप
इससे पहले भी भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी 19वें ओवर में यही गलती की थी. उस समय भारत की जीत पक्की थी. लेकिन भुवी ने 19वें ओवर में 19 रन ठुका दिए और जीत भारत के हाथों से निकल गई. अगर भुवनेश्वर कुमार ने पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ 19वें ओवर में गेंदबाजी नहीं की होती तो शायद आज भारत एशिया कप के फाइनल तक पहुंच चुका होता.