Asia Cup 2022: इस बार एशिया कप की विजेता टीम श्रीलंका रही है. श्रीलंका ने एशिया कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 23 रनों से करारी शिकस्त दी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 147 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. इस तरह श्रीलंका एशिया कप 2022 की विजेता टीम रही. लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार एशिया कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कौन-कौन खिलाड़ी शामिल है?
Asia Cup 2022: हैरिस रऊफ :-
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने इस बार एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वह इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है. उन्होंने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका के तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा था. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हैरिस रऊफ ने खेले गए 6 मैचो में 19.12 की औसत से रन देकर आठ विकेट लिए.
Asia Cup 2022: शादाब खान :-
पाकिस्तान टीम के ही स्पिनर गेंदबाज शादाब खान इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आते हैं. उन्होंने एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान कुल 5 मैच खेले थे. इस दौरान उन्होंने 14.12 की औसत से और 6.05 रन प्रति ओवर देकर कुल 8 विकेट चटकाए थे.
Asia Cup 2022: मोहम्मद नवाज :-
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पाकिस्तान के स्पिनर गेंदबाज मोहम्मद नवाज भी आते हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है. इस दौरान एशिया कप टूर्नामेंट में उन्होंने 8 विकेट लिए थे. उन्होंने छह मैचों में 13.75 के एवरेज और 6 रन प्रति ओवर दिए थे.
Asia Cup 2022: वानिंदू हसरंगा :-
श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदू हसारंगा इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं.उन्होंने एशिया कप टूर्नामेंट के दौरान खेले गए मैचों में 18.88 के एवरेज और 7.39 रन प्रति ओवर देकर 9 विकेट अपने नाम किए थे.
Asia Cup 2022: भुवनेश्वर कुमार :-
एशिया कप 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार रहे हैं. इस बार एशिया कप के दौरान खेले गए पांच मैचों में उन्होंने 10.45 के एवरेज और 6.05 रन प्रति ओवर के हिसाब से कुल 11 विकेट लिए थे.इस बार अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे, जो कि उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.