Asia Cup: 27 अगस्त से एशिया कप (Asia Cup) शुरू हो चुका है और 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला देखकर दर्शकों को काफी मजा आया. दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखी गई और मैच का निर्णय आखिरी ओवर में जाकर हुआ. लेकिन इतने शानदार मैच के बावजूद भी दोनों टीमों के ऊपर आईसीसी ने जुर्माना लगा दिया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एशिया कप (Asia Cup) के दूसरे मुकाबले के दौरान आईसीसी ने स्लो ओवर रेट के कारण दोनों टीमों पर 40% का जुर्माना लगाया है. ऐसा खुलासा हुआ है कि दोनों ही टीमें फील्डिंग के दौरान निर्धारित समय में 20 ओवर पूरे नहीं करवा पाई थी. इस जुर्माने के अनुसार भारतीय खिलाड़ियों को ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा, क्योंकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस ज्यादा है और सालों ओवर रेट का जुर्माना मैच फीस पर ही लगाया जाता है.
आईसीसी ने दिया बयान
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले के दौरान जेफ क्रोए मैच रेफरी थे. उन्होंने बताया कि दोनों ही टीमों के कप्तानों ने निर्धारित समय के अंदर 20 ओवर पूरे नहीं करवाए. स्लो ओवर रेट के तहत आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के अनुसार अगर खिलाड़ी निर्धारित समय में ओवर पूरा नहीं करवा पाते हैं तो उन पर मैच फीस का 20% जुर्माना लगाया जाता है.
इसके बाद आईसीसी ने कहा कि एशिया कप (Asia Cup) के दौरान खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के कप्तानों को अपनी गलती स्वीकार थी. इसलिए औपचारिक सुनवाई करने की कोई जरूरत नहीं पड़ी. मैच के दौरान चारों अंपायरों ने टीमों पर यह आरोप लगाए थे.
ऐसा रहा मुकाबला
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस मुकाबले मे विरोधी टीम पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 148 रनों का लक्ष्य दिया. भारतीय टीम के लिए यह लक्ष्य हासिल करना आसान था.
लेकिन फिर भी पाकिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को आखिरी ओवर तक खींच लिया और भारत को यह मुकाबला जीतने में कड़ी टक्कर दी. मैच के हीरो भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या रहे जिन्होंने 17 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली और गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट भी लिए.