Asia Cup: इस बार एशिया कप दिन-ब-दिन रोमांच भरा होता जा रहा है. पहले भारत व अफगानिस्तान और अब श्रीलंका ने भी एशिया कप (Asia Cup) के सुपर 4 में एंट्री कर ली है. आज खेले जाने वाले पाकिस्तान और हांगकांग के मुकाबले के बाद चौथी टीम का भी पता चल जाएगा. कल खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला काफी रोमांचक रहा और इसके बाद श्रीलंका के खिलाड़ियों ने जमकर जश्न मनाया. श्रीलंका के खिलाड़ियों ने इस तरह से अनोखे अंदाज में जश्न मनाया कि दुनिया वाले देखते ही रह गए.
Asia Cup: श्रीलंका की टॉप 4 में एंट्री
कल खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराकर अपना रास्ता साफ कर लिया और टॉप 4 में जगह बना ली है. इसी के साथ ही बांग्लादेश की टीम एशिया कप (Asia Cup) से बाहर हो चुकी है. इस पारी में कुसल मेंडिस शानदार 60 रनों की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए श्रीलंका को एक बड़े स्कोर की तरफ ले गए.
कुसल की इस धमाकेदार पारी की बदौलत ग्रुप बी में अफगानिस्तान के बाद अब श्रीलंका भी सुपर 4 में अपनी जगह बना चुकी है. श्रीलंका ने 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.2 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया.
Asia Cup: खिलाड़ियों ने किया नागिन डांस
श्रीलंका ने बहुत ही खास अंदाज में अपनी इस जीत का जश्न मनाते हुए नागिन डांस किया. ऐसा भी माना जा सकता है कि श्रीलंका ने 4 साल पुराना बदला पूरा करने के कारण इस अंदाज में जश्न मनाया.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 4 साल पहले निदाहास ट्रॉफी में बांग्लादेश ने श्रीलंका को हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था और अब 4 साल बाद श्रीलंका ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हरा कर एशिया कप (Asia Cup) टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है. श्रीलंका के खिलाड़ी चमिका करुणारत्ने ने मैच जीतने के बाद नागिन डांस करना शुरू कर दिया. उनके इस नागिन डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
Asia Cup: सबसे बड़ा रन चेज
श्रीलंका ने एशिया कप (Asia Cup) इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रन चेज हासिल किया है. इससे पहले 2016 में अफगानिस्तान ने 168 का रन चेज पूरा किया था. बांग्लादेश की टीम के अफीफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन और हुसैन मिराज ने मिलकर 183 रन का बड़ा स्कोर बनाया था. बांग्लादेश की टीम के 7 विकेट गिर चुके थे. श्रीलंका ने इस मैच को जीत के हुए 184 रन का सबसे बड़ा रन चेज पूरा किया है.