Indian Railway : हम सभी ने कभी ना कभी ट्रेन से तो जरूर सफर किया होगा और किसी किसी को यह सफर काफी पसंद भी आता है. अगर बात परिवहन नेटवर्क की करें तो रेलवे का नेटवर्क सबसे बड़ा नेटवर्क ( railway network ) है. पूरे देश भर में काफी सुरंग है. पुल और सुरंगे इस तरीके से फैले हुए हैं कि वह देश के हर राज्य को एक दूसरे से कनेक्ट करते हैं. यूं तो हिमालयन रेंज ( himalayan range ) में कई प्रकार की लंबी सुरंग ( longest tunnel in india ) बनी हुई हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग कौन सी है. आइए इस सुरंग के बारे में हम आपको कुछ जानकारी देते हैं.
यूं तो भारत में प्रकृति को बहुत ज्यादा महत्व दिया जाता है लेकिन ईश्वरी चमत्कार के साथ-साथ यहां पर कई तरीके के इंसानी चमत्कार भी हुए हैं. जिस तरीके से बड़े बड़े पुलों का निर्माण किया गया वह काबिल ए तारीफ है. इन पुलों पर भारी-भरकम ट्रेन भी आसानी से निकल सकती है. सीधी भाषा में कहा जाए तो भारतीय रेल नेटवर्क ( railway bridges and tunnel ) देश की हर एक जगह को दूसरी जगह से कनेक्ट करता है.
मालीगुडा सुरंग ( Maliguda Tunnel )
आपको बता दें कि मालीगुडा सुरंग भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग है. यह भारत की सबसे ऊंची सुरंग की श्रेणी में भी आती है. वहीं दूसरी ओर पीर पंजाल सुरंग भी भारत की सबसे लंबी रेलवे सुरंग (India’s longest railway tunnel ) मानी जाती है.
इस सुरंग की लंबाई लगभग 11. 2 किलोमीटर है. इतना ही नहीं यह पूरे एशिया की सबसे लंबी रेलवे सुरंग ( Longest railway tunnel of India ) मानी जाती है.
कारबूडे सुरंग ( Karboode Tunnel )
जहां एक और पीर पंजाल सुरंग भारत की सबसे लंबी रेल सुरंग है. वहीं दूसरी ओर कारबूडे सुरंग को किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है. यह सुरंग महाराष्ट्र में रत्नागिरी के पास स्थित है. यह सुरंग कोकण रेलवे मार्ग पर है. इस सुरंग को महाराष्ट्र की सबसे बड़ी और लंबी रेल सुरंग कहा जाता है. इस सुरंग की लंबाई लगभग 6. 5 किलोमीटर है.
नाटूवाडी सुरंग ( Natubadi Tunnel )
नाटूवाडी सुरंग भी महाराष्ट्र में ही स्थित है हालांकि यह कारबूडे सुरंग से लंबाई में छोटी है. इसकी लंबाई लगभग 4.3 किलोमीटर है. आपको बता दें कि इस सुरंग का निर्माण 1997 में किया गया था. यह भारत का सबसे खूबसूरत रेल मार्ग कहा जाता है. यह सुरंग महाराष्ट्र से गोवा होते हुए कर्नाटक के मंगलोर तक जाने वाले रेलवे पथ के बीच स्थित है.
टाइक सुरंग ( Tyke Tunnel )
यह सुरंग 4 किलोमीटर लंबी है. यह सुरंग भी महाराष्ट्र में ही स्थित है. यह महाराष्ट्र के पश्चिमी घाट क्षेत्र में निवासर के पास है. आपको बता दें रत्नागिरी और निवास हरियाली के लिए जाना जाता है. इस सुरंग का मार्ग बेहद खूबसूरत है. अगर आप भी इस मार्ग पर कभी रेल से यात्रा करते हैं तो आपको इस सुरंग का मार्ग बेहद पसंद आएगा.
इन सुरंगों के साथ-साथ त्रिपुरा की खोई सुरंग और महाराष्ट्र की चौक सुरंग जैसी कई ऐसी सुरंगे है जो रेलवे मार्ग को और भी ज्यादा खूबसूरत बनाती हैं.
Read More :
इंस्टाग्राम स्टार सोफिया अंसारी ने कर दी सारी हदें पार फोटो देखकर रह जाएंगे दंग