चोरी के गाने पर आसिम रियाज ने की है एक्टिंग, पाकिस्तानी सिंगर का दावा, धुन चोरी का लगाया आरोप

Deepak Pandey
4 Min Read

बॉलीवुड फिल्मों का एक बड़ा फैन वर्ग पाकिस्तान में है। वहीं पाकिस्तानी गानों खासकर कोक स्टूडियो सहित म्यूजिक वीडियोज को भारत में भी उतना ही पसंद किया जाता है। ऐसे में कई गानों की धुन चोरी करने तो कुछ गानों को हूबहू कॉपी करने के आरोप लगते रहे हैं। अब ‘बिग बॉस 13’ फेम आसिम रियाज के नए गाने ‘पिया रे पिया’ पर ऐसा ही विवाद होता दिख रहा है। उनका यह म्यूजिक वीडियो हाल ही में रिलीज किया गया है। पाकिस्तानी गायक और संगीतकार शूजा हैदर ने दावा किया कि उनके एक गाने की धुन को इस गाने में कॉपी किया गया है।Asim Riaz And Adah Sharma's Romantic Track 'Piya Re Piya' Poster Out Now

‘पिया रे पिया’ गाने में आसिम रियाज के साथ अदा शर्मा हैं। इसे यासिर देसाई ने गाया है और इसका संगीत राशिद खान ने दिया है। गाने के लिरिक्स राशिद खान के साथ अंजन सागरी के हैं। पाकिस्तानी सिंगर ने यासिर देसाई और राशिद खान पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि उनके गाने ‘बागी’ की धुन को चोरी किया गया है।Shuja Haider - YouTube

शूजा हैदर ने अपना दुख ट्विटर पर साझा किया है उन्होंने लिखा है कि , “भारतीय संगीत निर्देशकों यासिर देसाई और राशिद खान ने मेरे मूल गीत ‘बागी’ की नकल की है और यह गर्व की बात बिल्कुल भी नहीं है।“ इसके आगे उन्होंने हैशटैग दिया- #Apnabanaao (अपना बनाओ)YASSER DESAI - YouTube

यूजर्स का रिएक्शन

ट्वीट पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘भाई, कॉपीराइट का दावा कर दें।‘ एक अन्य ने कमेंट किया, ‘यासिर देसाई ने गाना गाया है लेकिन हां गाने का ट्यून बिल्कुल वही है।‘ एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, ‘उनकी तरफ से माफी। आपका काम हमेशा से रियल और दिल को छू लेने वाला रहा है। कई सालों से आपकी फैन रही हूं। भारत से ढेर सारा प्यार।‘Piya Re piya out now Asim Riaz & Adah Sharma's new Valentine Single  watchout - Filmibeat

पहली बार नहीं हुआ है ऐसा

भारत में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि किसी गाने की कॉपी की गई हो। कई दफा किसी और देश के म्यूजिक को लेकर उसमे अपनी करामाती करने के बाद म्यूजिक डायेक्टर्स दर्शकों को नया बताकर परोस देते हैं। म्यूजिक कंपनियां भी सिर्फ गाने के बोल और सामने वाली की ट्यून पर बिना रिसर्च किए उसे रिलीज कर देती हैं। लेकिन असली समस्या तब आती है जब वो ट्यून उसके असली कंपोजर तक पहुंच जाता है। अब ऐसे में इंडिया की म्यूजिक कंपनी का छिछालेदर तो होना लाजिमी है।Tera Bhai Lyrics - Asim Riaz | Roach Killa - Lyricsgoo.com

 

आप ही बताईए यदि आपकी कोई चीज किसी ने चोरी कर ली और फिर उसे पेंट करके वो वो आपके सामने ही पेश करके अपना होने का दावा करे तो आपको कैसा लगेगा। बस वैसा ही शूजा जी को लग रहा है। ऐसे में हमारे पड़ोसी मुल्क के शूजा जी को चाहिए कि वो अपने स्तर पर म्यूजिक कंपनी पर ना सिर्फ दावा ठोंके बल्कि अपने पड़ोसी होने का फर्ज भी अदा करें। ताकि म्यूजिक चोरों को थोड़ा सा दर्द मिले।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *