बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक करण जोहर जो कि सोशल मीडिया पर भी अक्सर ही चर्चा का विषय बने रहते हैं वही करण जौहर ने अभी तक बॉलीवुड में काफी फिल्मी में काम किया है और एक से बढ़कर एक फिल्म डायरेक्ट की है! इसके अलावा वह एक सिंगल फादर भी है जिसके चलते भी करण जौहर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहे!
वही अपनी फिल्मी दुनिया की तमाम भागदौड़ के बाद भी वह अपने जुड़वा बच्चों को संभालना नहीं बोलते हैं उनके बच्चों का नाम रुही जोहर और यश जौहर है बता दें कि करण जौहर आप सभी सोशल मीडिया पर अपनी बच्चों की वीडियो और तस्वीरों को शेयर करते रहते हैं जिन्हें उनके फैंस के द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जाता रहा है!
View this post on Instagram
लॉकडाउन में शुरू हुआ था VIDEO बनाने का सिलसिला
हाल ही में सोशल मीडिया स्टार Janice ने जब करण जौहर से पूछा कि क्या उन्हें अपने बच्चों का हमेशा कैमरे के सामने आना ठीक लगता है जबकि दूसरे सेलेब्स अपने बच्चों को लेकर प्राइवेसी बरतते हैं. इस पर करण ने जवाब दिया कि ‘मुझसे अक्सर कहा जाता है कि बच्चों को काला टीका लगा लो, नजर लगती है. इसके बाद कुछ सोचते हुए फिल्ममेकर कहते हैं कि सच बताऊं तो ये सब लॉकडाउन के दौरान शुरू हुआ, क्योंकि हम सब घर पर मौजूद थें और करने के लिए कुछ था नहीं..तो मैंने एक वीडियो बनाया और उसे डाल दिया और मैंने सोचा कि बच्चे क्यूट होते हैं तो बहुत मजा आएगा’.
रूही की आदत करण को करती है हैरान
करण ने आगे कहा कि ‘लेकिन अब मैं आपको बताना चाहता हूं कि ये अजीब और मजेदार बात हो गई कि रूही को अब अपने वीडियोज की आदत हो गई है. तो अब वह यूट्यूब पर जाती है और वहां रूही जौहर टाइप करती है और पॉप आउट हो जाती और उसे ही देखती रहती है…ये देखकर मुझे लगता है कि ये तो गड़बड़ हो गया’.