पंजाबी सिंगर बादशाह को मिली अपनी रानी , इस पंजाबी सिंगर को कर रहे हैं डेट और कर सकते हैं शादी

पंजाबी सिंगर बादशाह को मिली अपनी रानी , इस पंजाबी सिंगर को कर रहे हैं डेट और कर सकते हैं शादी

जाने-माने रैपर बादशाह को भला कौन नहीं जानता इनकी रैपिंग की पूरी दुनिया क्रेजी है। ‘डीजे वाले बाबू’, सैटरडे, कर गई चुल जैसे सॉन्ग एक समय हर किसी के जुबां पर था। इनकी रैपिंग को सुनते ही सामने वाला थिरकने को मजबूर हो जाता है।आजकल सिंगर अपनी लव लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है। खबर के अनुसार सिंगर एक खूबसूरत अभिनेत्री की के प्यार में गिरफ्तार हो गए है।

सिंगिंग दुनिया में बादशाह के नाम से मशहूर रैपर का असल नाम आदित्य प्रताप सिंह है।ये अक्सर अपने गानों को लेकर चर्चा का विषय बना बने रहते हैं। इनका गाना रिलीज होते ही वायरल होने लग जाता है।हाल में ही बादशाह को वेब सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में देखा गया था।इसी दौरान उन्होंने अपनी लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की थी, तभी बादशाह ने बताया था कि मौजूदा समय में वो सिंगल नहीं है।

रैपर कुछ दिनों पहले एक वेब सीरीज में नजर आए थे।इस वेब सीरीज में सिंगर ने खुद को सिंगल होने का दावा किया था।उसके बाद से ये खबरें सुनने में आ रही है कि ये किसी पंजाबी अभिनेत्री को एक साल से डेट कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो बादशाह आजकल पंजाब से ताल्लुक रखने वाली अभिनेत्री ईशा रिखी के साथ रिलेशनशिप में है।यही नहीं सिंगर ईशा को एक साल से डेट कर रहे हैं। सिंगर शायद किसी निजी वजह से अपने रिलेशनशिप को लोगो के सामने ओपन नही करना चाहते।

खबरों के मुताबिक इनकी ईशा से मुलाकात एक दोस्त के जरिए एक पार्टी में हुई थी। इनके बीच दोस्ती हुई और बेहद जल्द इनका रिश्ता प्यार में तब्दील हो गया सिंगर ने भले ही ये बात अपने फैंस से छुपाई हुई है लेकिन इनके घर वाले इस बारे में बखूबी रूप से जानते हैं वो भी इस रिश्ते से बेहद खुश है।आपको बता दें कि बादशाह की पहली शादी हो चुकी है लेकिन किसी विवाद के चलते दोनों अलग हो गए मौजूदा समय में बादशाह की पत्नी जैस्मिन इनके साथ नहीं रहती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Isha Rikhi (@isharikhi)

साल 2019 में इनके बीच किसी चीज को लेकर विवाद हो गया था।बादशाह और जैस्मिन की बेटी है। करोना के चलते जैस्मिन अपनी बेटी को लेकर लंदन चली गई। मौजूदा समय में सिंगर के पास 3 म्यूजिक वीडियो है। जिनके नाम का जिक्र करें तो इनमें तबाही, वूडू और ट्रैप मुंडे शामिल है।

Monika Tripathi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *