बॉलीवुड के बादशाह अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान फिल्म इंडस्ट्री से दूर रहकर भी अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। लाइमलाइट से दूर रहने वाली सुहाना आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरतीं की नजर आती हैं। यही वजह है कि बॉलीवुड में आने से पहले ही सुहाना खान की फैन फॉलोइंग किसी बॉलीवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाली शाहरुख खान की लाडली अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। इतना ही नहीं सुहाना की यह तस्वीरें और वीडियोज इंटरनेट पर काफी वायरल भी होते हैं और लोग इन्हें जमकर पसंद भी करते हैं।
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही है तस्वीर
इसी बीच अब इंटरनेट पर सुहाना की कुछ और तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। अक्सर वेस्टर्न लुक में इंटरनेट का पारा बढ़ाने वालीं सुहाना खान की हाल ही में सामने ही तस्वीरों को देख फैंस दिल हार बैठे हैं। अपने वेस्टर्न लुक के विपरीत सुहाना इस बार ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रही हैं। स्टारकिड का यह नया अवतार उनके फैंस का दिल जीत रहा है।
दरअसल मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर सुहाना खान की दो तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में सुहाना सुर्ख लाल रंग की मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई साड़ी पहने नजर आ रही हैं। लाल रंग की साड़ी के साथ ही सुहाना ने बैकलेस ब्लाउज पहना हुआ है। साथ ही उन्होंने सिल्वर रंग के झुमके और माथे पर छोटी सी बिंदी भी लगाई हुई है।
View this post on Instagram
मनीष मल्होत्रा ने सुहाना खान को टैग करते हुए कैप्शन में लिखा है.. S U H A N A और इसी के साथ उन्होंने हार्ट और फायर इमोजी भी बनाई है।
अपने इस ट्रेडिशनल लुक के साथ सुहाना ने एक पोनीटेल बनाई रखी है। लाइट मेकअप के साथ सिंपल लुक में किंग खान की बेटी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। यही वजह है कि उनकी यह तस्वीरें सामने आते ही इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो चुकी हैं।
उनकी इस तस्वीर को अब तक मिलियन लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स इस पर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं। सुहाना की इन तस्वीरों पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स लगातार उनकी खूबसूरती और सादगी की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
इधर, अपनी बेटी को इस अंदाज में देख मां गौरी खान भी अपना दिल हार गई हैं। बेटी की इन तस्वीरों को देख गौरी खान ने मनीष के पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘लाल..मुझे ये वाइब्स बहुत पसंद आईं मनीष।’
आपको बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान के दोनों बच्चे आर्यन खान और सुहाना खान को आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में देखा गया। दरअसल शाहरुख अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में बिजी थे और उनकी गैर मौजूदगी में दोनों बच्चों ने अपने पिता की जिम्मेदारी बखूबी संभालते नजर आए।