Lasith Malinga के अपनी वाइफ संग खूबसूरत फोटोस, फोटो में देखें दोनों की खूबसूरत बॉन्डिंग

Smina Sumra
2 Min Read

Lasith Malinga: श्रीलंका (Sri Lanka national cricket team) के पूर्व क्रिकेटर रहे Lasith Malinga ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान कई सारी उपलब्धियों को हासिल किया है।

किंतु आज हम इस पोस्ट में आपको क्रिकेटर Lasith Malinga के बारे में कोई जानकारी नहीं दे रही है बल्कि उनकी खूबसूरत वाइफ से मिलवा रहे हैं।

लसिथ मलिंगा का निकनेम (Lasith Malinga’s Nickname) “स्लिंगा मलिंगा” है।

मलिंगा (Lasith Malinga) की पत्नी का नाम तानिया मिनोली पेरेरा (Tania Minoli Pereira) है।

तानिया इतनी खूबसूरत है कि उसकी खूबसूरती के आगे अच्छे-अच्छे एक्ट्रेसेस भी फेल हो जाती है।

दोनों की मुलाकात का किस्सा भी बड़ा ही दिलचस्प है। साल 2009 की बात है Lasith Malinga उस समय एक होटल में ऐड शूट कर रहे थे। वहीं तानिया उस समय उस इवेंट की मैनेजर थी।

शूटिंग के दौरान ही Lasith Malinga की नजर तानिया पर पड़ी और धाकड़ बल्लेबाज सिर्फ उनकी एक मुस्कान पर ही फिदा हो गए।

दोनों ने करीब 1 साल तक एक दूसरे को डेट किया और फिर शादी के लिए मलिंगा ने तानिया को प्रपोज किया।

वैसे तानिया ने भी Lasith Malinga को का प्रपोजल तुरंत ही एक्सेप्ट नहीं किया था। तान्या ने कहा था कि वह अपने पिता से पूछ कर जवाब देगी। लंबे इंतजार के बाद दोनों ने 2010 में शादी की थी ।

लसिथ और तान्या के एक लड़का और लड़की दो बच्चे हैं।

श्रीलंका के गाॅल में Lasith Malinga का लग्जरी डिज़ाइनर हाउस है। व अपने परिवार संग इसी डिजाइनर हाउस में रहते हैं।

अक्सर आईपीएल मैच के दौरान तान्या भी अपने बच्चों के साथ इंडिया आती रही है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *