जॉन अब्राहम के मुंबई स्थित आलीशान घर की ख़ूबसूरत तस्वीरें, मिल चुका है बेस्ट हाउस का अवॉर्ड

Ranjana Pandey
3 Min Read

अपनी दमादार एक्टिंग और बेहतरीन बाॅडी से लोगों के दिल्लों पर राज करने वाले बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम  के चाहने वालों की की कोई कमी नहीं है. जॉन अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी बाइकिंग स्किल्स के लिए भी ख़ासे मशहूर हैं.

उनका बाइक प्रेम किसी से छुपा नहीं है. वो बाइक्स की अपने बच्चों की तरह केयर करते हैं. जॉन बड़े परदे पर जितने स्टाइलिश और माचोमैन नज़र आते हैं, रियल लाइफ़ में वो उतने ही साधारण और हंबल भी हैं. बॉलीवुड की पेज 3 पार्टियों से दूर रहने वाले जॉन शराब और धूम्रपान से भी कोसों दूर रहते हैं. जॉन ख़ुद को एक घरेलु व्यक्ति मानते हैं.

जॉन अब्राहम  ने साल 2014 में पेशे से बैंकर प्रिया रुंचाल से शादी की थी. जॉन अपने परिवार के साथ मुंबई के बैंड स्टैंड इलाके में रहते हैं. मुंबई में स्थित जॉन के घर को देख हर किसी की आंखें खुली की खुली रह जाती हैं. इसे जॉन अब्राहम के आर्किटेक्ट भाई एलन अब्राहम ने डिज़ाइन किया है. जॉन के घर की तस्वीरों को देख आप उनके लाइफ़स्टाइल के बारे में अच्छे से जान जायेंगे. इसीलिए आज हम आपको जॉन अब्राहम के आलीशान घर की ख़ूबसूरत तस्वीरे दिखाने जा रहे हैं.

जॉन अब्राहम का ये आलीशान घर मुंबई के मशहूर बैंड स्टैंड इलाके में स्थित है. इसका नाम ‘विला इन द स्काई’ है.जॉन अब्राहम का ये ख़ूबसूरत घर से अरेबियन सी का शानदार नज़ारा दिखाई देता है, जो दिखने में किसी जन्नत से कम नहीं हैं. जॉन अब्राहम के घर को बेहतरीन इंटीरियर डिज़ाइन के चलते साल 2016 में ‘बेस्ट होम’ का अवार्ड भी मिल चुका है.

 

क़रीब 5000 Sqft में फ़ैला जॉन का ये लैविश डुप्लेक्स आशियाना को पूरा होने में 14 महीने का समय लगा था.   जॉन अब्राहम का ये घर 7वें और 8वें फ्लोर पर स्थित है, जिसकी क़ीमत 75 करोड़ रुपये के क़रीब है. जॉन के इस आलीशान घर का सबसे बड़ा अट्रैक्शन ओपन डेक स्वीमिंग पूल और बालकनी एरिया है.

जॉन ने अपने घर को इस तरह से बनाया है कि वो अपने बेडरूम और लिविंग रूम से पूल को एक्सेस कर सकते हैं. जॉन के बेडरूम की बात करें तो ये काफ़ी बड़ा है. इसमें एक किंग साइज़ बेड के अलावा लंबी चेयर भी लगी हुई है इस घर में एक आलीशान किचन भी है, जो घर के दक्षिण-पूर्व हिस्से में है. इसे वास्तु शास्त्र के हिसाब से बनाया गया है. किचन को डाइनिंग और लिविंग रूम के बीच में बनाया गया है जो पूरी तरह से डिनर पार्टी के लिए अच्छा है.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *