कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में हर हफ्ते कई फिल्मी सितारे हिस्सा लेते हैं। सेलेब्स ‘द कपिल शर्मा शो’ में आकर अपनी फिल्मों का प्रोमोशन भी करते हैं साथ ही कपिल शर्मा के साथ काफी मस्ती-मजाक भी करते हैं। कपिल शर्मा वैसे तो अपने शो में हर एक्ट्रेस से फ्लर्ट करते दिखते हैं लेकिन दीपिका पादुकोण के लिए उनके दिल में खास जगह है। यह बात वह अपने शो में कई बार कह चुके हैं। दीपिका इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गहराइयां’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी सिलसिले में वह अगले हफ्ते कपिल के शो में नजर आएंगी। उनके साथ शो में अनन्या पांडे, सिद्धांत चतुर्वेदी, धैर्य करवा और निर्देशक शकुन बत्रा भी पहुंचेंगे। कपिल ने फिल्म की पूरी टीम के साथ खूब मस्ती की।
इतना ही नहीं उन्होंने दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्टिंग भी की। टीवी चैनल सोनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर ‘द कपिल शर्मा शो’ से जु़ड़ा एक वीडियो प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो प्रोमो में कपिल शर्मा दीपिका पादुकोण के साथ फ्लर्ट करते दिखाई दे रहे हैं। कपिल शर्मा उनसे फ्लर्ट करते हुए कहते हैं कि वह उनके लिए अपनी पूरी दौलत लूटा सकते हैं।
सबकुछ लुटाने को तैयार कपिल
वीडियो प्रोमो की शुरुआत में दिखाया है कि जब दीपिका पादुकोण द कपिल शर्मा के सेट पर आती हैं तो कपिल शर्मा उनके लिए ‘हमें तुमसे प्यार कितना’ गाना गाते हैं। दीपिका पादुकोण भी उनका साथ देने लगती हैं। दीपिका से बातचीत के दौरान कपिल कहते हैं कि एक्ट्रेस ने हर तरह की फिल्में की हैं, हिस्टॉरिक फिल्में की हैं, आपने सोशल मुद्दे पर फिल्में की हैं। कभी आपका कॉमेडी फिल्म करने का मन हो तो आप किसे अप्रोच करेंगी।
इसके बाद कपिल शर्मा अपनी ओर इशारा करते हुए कहते हैं कि ट्विटर पर आज एक लड़का ट्रेंड कर रहा है। इस पर दीपिका पादुकोण कहती हैं, ‘कपिल शर्मा नाम हैं उनका। इसके बाद दीपिका कहती हैं कि मैं चाहती हूं कि आप मुझे डायरेक्टर करें, आप मेरे को-स्टार हो उस फिल्म में। दीपिका हंसते हुए कहती हैं कि अगर आप इसे प्रोड्यूस करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं।
इस पर कपिल शर्मा कहते हैं, ‘दीपिका के लिए तो मैं सारी दौलत दे दूं। सारी दौलत ले लो आप, लगा दो।’ इसके अलावा कपिल शर्मा ने दीपिका पादुोकण के साथ और भी ढेर सारी मस्ती-मजाक किए।
गहराइयां की बात करें तो ये फिल्म 11 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर दुनियाभर के 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज की जाएगी। ये फिल्म उलझे रिश्तों की कहानी है। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।