आर्यन खान से पहले समीर वानखेड़े के निशाने पर रहे ये बॉलीवुड सितारे

Ranjana Pandey
4 Min Read

क्रूज ड्रग्स मामले में शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के विशेष जांच दल (SIT) ने क्लीन चिट दे दी।आर्यन को सलाखों के पीछे पहुंचाने वाले NCB के अधिकारी समीर वानखेड़े पर लोगों ने दुर्भावना से कार्रवाई करने का आरोप लगाया।केवल आर्यन ही नहीं, कई बॉलीवुड सितारों के खिलाफ समीर का रवैया सख्त रहा है।

शाहरुख खान

आपको जानकर हैरानी होगी कि आर्यन ही नहीं, बल्कि उनके पिता शाहरुख भी समीर के रडार पर रहे हैं।जुलाई, 2011 में उस समय काफी हंगामा हुआ था, जब शाहरुख और उनके परिवार को कस्टम डिपार्टमेंट ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया था।ज्यादा सामान के साथ चलने के कारण उनपर डेढ़ लाख रुपये का फाइन लगाया गया था। उस समय कस्टम डिपार्टमेंट की टीम को समीर ही लीड कर रहे थे।

अनुष्का शर्मा

शाहरुख जैसा ही कुछ वाकया अनुष्का शर्मा के साथ घटित हुआ। 2011 में अनुष्क को समीर ने मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया था। उनकी तलाशी के लिए उन्हें रोका गया था।उस समय भी समीर कस्टम डिपार्टमेंट का हिस्सा थे।खबरों की मानें तो अनुष्का को इसलिए रोका गया क्योंकि उनके पास डायमंड ब्रेसलेट, नेकलेस, ईयर रिंग्स और दो कीमती घड़ियां थीं।अनुष्का को पूछताछ के लिए 11 घंटे तक एयरपोर्ट पर रुकना पड़ा।

कैटरीना कैफ

कैटरीना कैफ और समीर का भी आमना-सामना हुआ। 2012 में मुंबई एयरपोर्ट पर उन्हें समीर ने फॉरेन एक्सचेंज एक्ट के तहत 12,000 रुपये का फाइन लगाया था।कैटरीना बिना कोई लगेज क्लेम किए एयरपोर्ट से बाहर चली गई थीं। जब उनका असिस्टेंट सामान लेने के लिए आया, तो उनके सामान की तलाशी ली गई।तलाशी के दौरान 30,000 रुपये नकद, दो विस्की की बोतल और एक ऐपल का आई-पैड बरामद हुआ।

रणबीर कपूर

2013 में अभिनेता रणबीर कपूर का समीर से पाला पड़ गया था। उस वक्त रणबीर लंदन से मुंबई वापस आए थे।इस दौरान वह उस रास्ते से जा रहे थे, जिधर से सिर्फ एयरपोर्ट के अधिकारियों और कर्मचारियों को जाने की अनुमति होती है।उनके बैग में एक लाख रुपये से अधिक का समान था। इस दौरान रणबीर की 40 मिनट तक तलाशी ली गई और उनपर 60,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था।

मीका सिंह

भारतीय गायक मीका सिंह उस समय समीर के निशाने पर आ गए थे, जब 2013 में वह बैंकॉक से वापस आए थे।उनके बैग में नौ लाख रुपये का सामान था और इसकी जानकारी दिए बिना ही वह मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलने की कोशिश कर रहे थे।उन्हें कस्टम की एयर इंटेलिजेंस की टीम ने शिकंजे में ले लिया था, जिसकी अगुवाई समीर कर रहे थे। मीका के पास से दो बोतल शराब, चश्मा और परफ्यूम्स मिले थे।

रिया चक्रवर्ती

अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती उस समय मुश्किलों में आ गई थीं, जब 8 सिंतबर, 2020 को सुशांत सिंह राजपूत केस में वह शिकंजे में आई थीं।NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम ने रिया को व्हाट्सएप चैट के आधार पर हिरासत में लिया था। इसके बाद देशभर में यह मुद्दा गरमा गया था।सुशांत सिंह राजपूत केस में आज भी रिया को आलोचनाएं झेलनी पड़ती हैं। इस मामले में रिया पर कई तरह के गंभीर आरोप लगे थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *