करणवीर वोहरा से पहले ये बाॅलीवुड सितारे भी हो चुके हैं पाई पाई के मोहताज

Shilpi Soni
5 Min Read

बॅालीवुड और टीवी के सेलेब्स बाहर से देखने में बहुत अमीर लगते हैं लेकिन ऐसा होता नहीं हैं असल जिदंगी में उन्हें भी तंगी का सामना करना पड़ता हैं। अच्छे से अच्छे कपड़े पहनना, अच्छे से अच्छी जिंदगी जीना सितारों के लाइफस्टाइल का हिस्सा है। हालांकि अपनी लाइफस्टाइल की वजह से कई बार टीवी सितारे कर्जदार बन चुके हैं। टीवी के कई सितारे ऐसे हैं जो कि कर्जदारी का सामना कर चुके हैं। अपनी इस रिपोर्ट में हम आपको इन सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

करणवीर वोहरा

करणवीर वोहरा ने कंगना रनौत के मोस्ट कंट्रोवर्सियल शो ‘लॉक अप’ में इस बात का खुलासा किया था कि उनको बहुत सारा कर्जा चुकाना है।करणवीर वोहरा अभी से नहीं बल्कि साल 2015 से ही कर्जे में डूबे हुए हैं और वह कर्जे को उतारने की कोशिश कर रहे हैं। कर्जे के कारण ही करणवीर वोहरा अपने परिवार की अच्छे से देखभाल नहीं कर पा रहे हैं।

अरहान खान

इस लिस्ट में अगला नाम अरहान खान का भी आता है। ‘बिग बॉस’ के घर में खुलासा हुआ था कि अरहान खान ने कई लोगों से कर्जा ले रखा है। बिग बॉस के घर में रश्मि देसाई ने तो ये भी दावा किया था कि अरहान खान ने उनसे भी ऊधारी ली है। अरहान ने कभी भी रश्मि देसाई के रुपए वापस नहीं किए। लॉकडाउन में आर्थिक तंगी के चलते अरहान खान अपने होमटाउन में शिफ्ट हो गए थे।

सायंतनी घोष

कोरोना महामारी में लाकडाउन के समय सायंतनी घोष ने भी फैंस के सामने आर्थिक तंगी का जिक्र किया था। सायंतनी घोष इस कदर तंगी के शिकार हो गई थी की वह अपने लोन्स की ईएमआई नहीं दे पा रही हैं। जिसकी वजह से सायंतनी घोष के सिर पर कर्जा बढ़ता चला जा रहा था।

मनमीत ग्रेवाल

आशीष रॉय

ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर आशीष रॉय भी अपने अंतिम दिनों में तंगहाली से गुजरे। आशीष को किडनी की समस्या हो गई थी। लॉकडाउन के समय ना ही उनके पास काम बाकी रहा था और ना ही इलाज के लिए पैसा था। आशीष ने सोशल मीडिया के जरिए अपने साथी कलाकारों और अन्य लोगों से मदद की गुहार भी लगाई थी।

शार्दुल पंडित

‘बिग बॉस 14’ में नजर आ चुके शार्दुल पंडित भी अपने बुरे हालात के बारे में जमाने में बता चुके हैं। लॉकडाउन के दौरान शार्दुल पंडित भी कर्जदार हो गए थे। शार्दुल पंडित के पास तो दवाई खरीदने के भी रुपए नहीं थे।

अमित साध

छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे और ओटीटी पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके एक्टर अमित साध भी आर्थिक तंगी का शिकार हो चुके हैं। अमित के जीवन में एक समय ऐसा आ गया था कि उन्हें अपनी बाइक और कुछ कीमती सामान भी बेचना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने छोटे पर्दे को अलविदा कहकर बड़े पर्दे की ओर रुख किया।

शिल्पा शिंदे

छोटे पर्दे पर ‘अंगूरी भाभी’ बनकर लोगों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे भी पैसों की तंगी से गुजर चुकी हैं। शिल्पा शिंदे ने बिग बॉस के दौरान बताया था कि ‘भाभीजी घर पर हैं’ में प्रोड्यूसर विकास गुप्ता के साथ उनका पेमेंट को लेकर विवाद हुआ था जिसके चलते उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने इस शो को ही अलविदा कह दिया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *