बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बीते कुछ वक़्त से सुर्ख़ियों में ज़रूर हैं। पहले बिग बॉस ओटीटी फिर बिग बॉस 15 में शामिल होकर शमिता ने खूब लाइमलाइट बटोरी है। शमिता शेट्टी फिल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जिनके पास सब कुछ होते हुए भी कामयाबी नहीं है। यशराज फिल्म्स की फिल्म ‘मोहब्बतें’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली शमिता शेट्टी एक वक़्त पर लोगों के दिलों पर राज करती थीं हालांकि पहली फिल्म के हिट होने के बाद भी शमिता शेट्टी का बॉलीवुड करियर उस मुकाम तक नहीं पहुंच सका जहां उनकी बहन शिल्पा शेट्टी खड़ी थीं। इसके बाद शमिता ने अपने करियर में कुछ बॉलीवुड आइटम नंबर्स भी किए।
शमिता शेट्टी आज 43वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर हम आपको उनकी प्रोफेशनल नहीं बल्कि पर्सनल लाइफ से रूबरू करवाएंगे। देखा जाए तो शमिता शेट्टी की लव लाइफ भी चर्चा में रही है… उनके लिंकअप और अफेयर की खबरें कई बार आई हैं। हां ये बात ज़रूर है शमिता इस मामले में लकी नहीं रही हैं। आज हम आपको उन सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ शमिता के अफेयर की खबरें आ चुकी हैं।
राकेश बापट (Raqesh Bapat)
शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा थीं, जिसमे उन्होंने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई थी। इससे पहले वह बिग बॉस ओटीटी का भी हिस्सा थीं, जिसमें उन्हें राकेश बापट से प्यार हो गया था।
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑल राउंडर युवराज सिंह के साथ भी शमिता शेट्टी का नाम जुड़ चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक युवराज सिंह गुपचुप तरीके से शमिता को डेट कर रहे थे हालांकि युवराज ने बाद में अपना रास्ता अलग कर लिया था।
हरमन बवेजा (Harman Baweja)
फिल्म ‘लव स्टोरी 2005 से अपने करियर की शुरुआत करने वाले हरमन के साथ भी शमिता की लिंकअप की खबर आई थी। कहा जाता है कि कथित तौर पर दोनों 2012 में एक रिश्ते में थे।
आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani)
मशहूर अभिनेता आफताब शिवदासानी के लिए भी शमिता का दिल धड़क चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक समय शमिता शेट्टी और आफताब शिवदासानी ने भी एक-दूसरे को डेट किया था।
उदय चोपड़ा (Uday Chopra)
मोहब्बतें फिल्म में उदय और शमिता को साथ देखा गया था। कहा जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ी थी। उनके रिश्ते की अफवाह उड़ चुकी थी हालांकि ये रिश्ता ज़्यादा वक़्त तक नहीं चला।
Sign Up For Daily Newsletter
Be keep up! Get the latest breaking news delivered straight to your inbox.
[mc4wp_form]
By signing up, you agree to our Terms of Use and acknowledge the data practices in our Privacy Policy. You may unsubscribe at any time.