स्टार बनना भी कोई कम मुश्किल काम नहीं है। कड़ी मेहनत तो करनी ही पड़ती ही है, लेकिन दूसरी तरफ ज्यादा फेमस हो जाने पर जान का खतरा भी बना रहता है। ऐसा ही मामला हाल ही में सामने आया जब शाहरुख खान के घर मन्नत तो बम से उड़ाने की धमकी दी गई। उससे पहले ऐसी घटना अमिताभ बच्चन और साउथ के कुछ एक्टर्स के साथ हो चुकी है। हालांकि ये सभी नकली धमकियां निकलीं। आइए दिखाते हैं वो स्टार्स जिन्हें दी गई बम की धमकियां।
शाहरुख खान
मुंबई पुलिस को कॉल आया था कि शाहरुख खान के घर मन्नत तो बम से उड़ा दिया जाएगा। इस मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक शख्स को पकड़ा भी गया है लेकिन बम की धमकी पूरी तरह से फेक थी।
थालापति विजय
ये बात पिछले साल नवंबर की है जब एक्टर के घर को उड़ाने की धमकी तमिल नाडु पुलिस को मिली थी। पुलिस ने एक शख्स को पकड़ा भी था। बताया गया कि ये शख्स पहले भी ऐसा कर चुका है। उसने रजनीकांत और अजित कुमार समेत कई और हस्तियों के साथ ऐसी हरकत की थी।
अमिताभ बच्चन
पिछले अगस्त को पुलिस को चार जगहों पर बम होने की सूचना मिली थी जिसमें से एक अमिताभ बच्चन का घर भी था। हालांकि ये जानकारी भी बाकियों की तरह फेक थी।
विक्रम
एक्टर विक्रम साल 2020 में उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे जब इस कोलीवुड स्टार को एक के बाद एक कई बम की झूठी धमकियां मिली थीं। एक्टर को ही सीधे धमकी दी जा रही थी।
सलमान खान
साल 2019 में सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट को उस वक्त खाली करा लिया गया था, जब पुलिस को घर को बम से उड़ाने का मेल मिला। बाद में पता चला ये हरकत गाजियाबाद के एक 16 साल के लड़के ने की थी।