डायरेक्टर अनीज बजमी के निर्देशन में बनी फिल्म भूल भुलैया 2 हाल ही में रिलीज हुई है और यह हॉरर कॉमेडी फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है | फिल्म भूल भुलैया 2 साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया का ही सिक्वल है हालांकि इस बार इस फिल्म में अक्षय कुमार की जगह बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन मुख्य रोल में नजर आ रहे हैं|वही विद्या बालन की जगह जहां कियारा आडवाणी नजर आ रही है वही अमीषा पटेल की जगह तब्बू नजर आ रही है|
फिल्म की कास्ट पहले की तरह ही काफी दमदार है और दर्शक इस फिल्म को बेशुमार प्यार दे रहे हैं| आपको बता दें फिल्म भूल भुलैया 2 वैसे तो 30 जुलाई 2020 को ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी परंतु कोरोना महामारी के चलते इस फिल्म के डेट को पोस्टपोन कर दिया गया था और अब 2 साल बाद इस फिल्म को बीते 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज कर दिया गया है| फिल्म में नजर आने वाले सभी कलाकार अपनी जबरदस्त अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब हो रहे हैं और वही फिल्म में सबसे ज्यादा प्यार कार्तिक आर्यन को मिल रहा है और उनकी अदायगी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है|
वैसे आज के अपने इस पोस्ट में हम आपको बताने जा रहे हैं कि साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया में ‘मंजूलिका’ का किरदार काफी ज्यादा पॉपुलर हुआ था और इस किरदार को निभाया था बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा विद्या बालन ने और विद्या बालन ने इस किरदार को इतनी खूबसूरती से निभाया था कि आज भी मंजूलिका का किरदार दर्शकों के जेहन में बसा हुआ है|
हालांकि आपको बता दें फिल्म में मंजूलिका के किरदार के लिए मेकर्स की पहली पसंद विद्या बालन नहीं बल्कि ऐश्वर्या राय थी |मेकर्स ने इस रोल के लिए ऐश्वर्या राय को सबसे पहले एप्रोच किया था परंतु ऐश्वर्या राय ने इस किरदार को निभाने से मना कर दिया था जिसके पीछे एक खास वजह है तो आइए जानते हैं आखिर क्या है वह वजह जिसके चलते ऐश्वर्या राय ने इस फिल्म में मंजूलिका का किरदार निभाने से इंकार कर दिया था
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया में अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल, परेश रावल, मनोज जोशी, विक्रम गोखले और राजपाल यादव जैसे कई दिग्गज कलाकार नजर आए थे और वही विद्या बालन ने इस फिल्म में अवनी का किरदार निभाया था और अपने इस किरदार के बदौलत विद्या बालन रातों-रात स्टार बन गई थी|
वही विद्या बालन से पहले मंजूलिका का किरदार ऐश्वर्या राय को ऑफर किया गया था परंतु जब उन्होंने यह किरदार निभाने से इनकार कर दिया तब मंजूलिका का किरदार रानी मुखर्जी को ऑफर किया गया था | वही रानी मुखर्जी ने भी इस किरदार को निभाने से मना कर दिया जिसके बाद यह किरदार विद्या बालन की झोली में जा गिरा और विद्या बालन ने इस किरदार को बखूबी निभाया और मंजूलिका के किरदार को अमर कर दिया|
आपको बता दें सिर्फ विद्या बालन ही नहीं बल्कि फिल्म भूल भुलैया में राधा का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अमीषा पटेल भी मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी बल्कि उनसे पहले कैटरीना कैफ को यह रोल ऑफर किया गया था परंतु उन्होंने भी इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद राधा का रोल अमीषा पटेल को मिल गया और उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से इस किरदार में जान फूंकने में कोई कसर नहीं छोड़ी|
फिल्म भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी और दर्शकों ने इस फिल्म को बेहद पसंद किया था वही अब इस फिल्म का सीक्वल भूल भुलैया 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे भी दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं|