विजय राज से पहले 10 बड़े स्टार निभा चुके हैं ट्रांसजेंडर का किरदार-देखे पूरी लिस्ट

Shilpi Soni
4 Min Read

आलिया भट्ट की फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ का ट्रेलर शुक्रवार यानी 4 फरवरी को रिलीज कर दिया गया है। फिल्म में आलिया भट्ट गंगूबाई के किरदार में हैं तो विजय राज ने राजियाबाई की भूमिका निभाई हैं। विजय राज का रोल ट्रांसजेंडर का है। ये पहला मौका नहीं जब किसी एक्टर ने ट्रांसजेडर का रोल किया है। इससे पहले तमाम एक्टर्स ने फिल्मी पर्दे पर इस भूमिका को चुना है और दर्शकों के सामने अपनी अदाकारी की छाप छोड़ी है। आइए एक नजर डालते हैं उन एक्टर्स पर जिन्होंने फिल्मों में ट्रांसजेडर की भूमिका निभाई है।

विजय राज

Vijay Raaz से पहले Akshay Kumar-Ashutosh Rana समेत ये 11 एक्टर्स भी निभा चुके हैं ट्रांसजेंडर का किरदार

फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ में विजय राज ने राजियाबाई नाम के ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है। फिल्म में राजियाबाई और आलिया भट्ट यानी गंगूबाई के बीच कमाठीपुरा की मैडम बनने की जंग को दिखाया जाएगा।

अक्षय कुमार

Akshay Kumars First Look From Laxmi Bomb , Fans Reaction | Laxmi Bomb के फर्स्टलुक में ट्रांसजेंडर बने अक्षय कुमार, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शन

फिल्म ‘लक्ष्मी’ में अक्षय कुमार ने एक ट्रांसजेंडर को रोल प्ले किया था। अक्षय कुमार ने लाल साड़ी, चूड़ियां, बड़ी बिंदी और बालों वाले लुक से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित किया था।

आशुतोष राणा

अक्षय कुमार से लेकर आशुतोष राणा जैसे सितारों ने निभाए हैं किन्नर के किरदार

आशुतोष राणा ने साल 1999 में आई फिल्‍म ‘संघर्ष’ में विलेन लज्जा शंकर पांडेय का रोल किया था। आशुतोष राणा के ट्रांसजेंडर वाले इस रोल को लोगों के भूलना काफी मुश्किल है। उनका ये रोल किसी को भी डरा सकता है।

महेश मांजरेकर

mahesh manjrekar

महेश मांजरेकर भी ट्रांसजेंडर का रोल प्ले कर चुके हैं। उन्होंने फिल्म ‘रज्जो’ में बेगम का किरदार निभाया था। फिल्म में महेश मांजरेकर के अंदाज को काफी तारीफ मिली थी।

सदाशिव अमरापुरकर

सदाशिव अमरापुरकर

डायरेक्टर महेश भट्ट की फिल्म ‘सड़क’ में सदाशिव अमरापुरकर ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। फिल्म में उनका विलेन का रोल था। साल 1991 में रिलीज हुई इस फिल्म को आज भी सदाशिव अमरापुरकर के लिए याद किया जाता है।

जॉनी लीवर

7 Bollywood Actors Who Played The Role of 'Transgender' Effortlessly -

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडी एक्टर जॉनी लीवर ने कई फिल्मों में ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाई है। जॉनी लीवर ‘जीत’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्मों में ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया है।

निर्मल पांडे

bollywood-top-5-actors-who-played-role-of-a-transgender-in-movies

साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म ‘दायरा’ में निर्मल पांडे ने ट्रांसजेंडर का किरदार निभाया था। दर्शकों को उनकी एक्टिंग बेहद पसंद आई थी। निर्मल पांडे को इस फिल्म के लिए फ्रांस फिल्म फेस्टिवल में अवॉर्ड मिला था।

परेश रावल

9 Times When Movies Hit (And Completely Missed) The Point About Transgenders!

1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘तमन्ना’ में परेश रावल ने किन्‍नर टिक्‍कू का किरदार निभाया था। फिल्‍म में ट्रांसजेंडर की लाइफ को पॉजिटिव तरीके से पेश किया गया। परेश रावल की एक्टिंग को लोगों ने खूब पसंद किया। इस फिल्‍म को राष्‍ट्रीय पुरस्‍कार भी मिला था।

प्रशांत नारायणन

प्रशांत नारायणन

इमरान हाशमी की फिल्म ‘मर्डर 2’ में प्रशांत नारायणन ने ट्रांसजेंडर का रोल प्ले किया था। फिल्म में प्रशांत नारायणन ने धीरज पांडे नाम के एक साइको किलर का किरदार निभाया था। ये साइको किलर महिलाओं को बेरहमी से मारता था।

राघव लॉरेंस

राघव लॉरेंस

अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ के डायरेक्टर राघव लॉरेंस अपनी एक्टिंग के लिए भी मशहूर हैं। राघव लॉरेंस ने फिल्म ‘कंचना’ में एक घोस्ट ट्रांसजेंडर का रोल किया था।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *