बंगाली बाला नुसरत जहां ने ट्रोलर्स को दिया जवाब,कहा बच्चे के पास हैं सामान्य मां-बाप

Deepak Pandey
3 Min Read

तृणमूल कांग्रेस से सांसद और बंगाली अभिनेत्री नुसरत जहां काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। वजह है उनका मां बन जाना। जहां एक तरफ उनके बच्चे के पिता कौन है इस पर सवाल उठाया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उनके एक्स हसबैंड निखिल जैन ने नुसरत के बच्चे को अपना नाम ना देकर सभी को चौंका दिया था।

जब नुसरत प्रेगनेंट हुईं थी तो ऐसा लग रहा था कि निखिल जैन ही उसके बच्चे के पिता है। लेकिन बच्चे का नाम न देने के बाद निखिल से ये पूछा जाने लगा कि बच्चे का पिता कौन है। इस पर नुसरत ने ही ट्रोलर्स का मुंह बंद किया।नुसरत के बच्चे का जब बर्थ सर्टिफिकेट सामने आया तो उसमे उसके बाप का नाम लिखा था। बच्चे का बाप और कोई नहीं बल्कि नुसरत के साथ फिल्मों में काम करने वाले यशदास गुप्ता ही थे। यानी जिस बात का अंदेशा लगाया जा रहा था वो सच था। कि नुसरत ने मांग में तो निखिल जैन का सिंदूर भरा था। लेकिन दिल में उन्होंने किसी और को जगह दे रखी थी। जिसकी निशानी आज उनकी गोद में हैं. इस बात को लेकर कई बार नुसरत को ट्रोल किया गया। वहीं निखिल जैन को पूरे मामले में पीड़ित बताया गया है।

हालांकि नुसरत ने अपने चैट शो पर अपने मां बनने को लेकर बात करते हुए कई बातों का खुलासा किया है ।नुसरत ने एक चैट शो में हिस्सा लिया और अपने गर्भावस्था के साथ बच्चे के पिता को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखी। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किस तरह से उनके शरीर में हार्मोनल बदलाव हुए हैं। नुसरत ने बताया है कि वो एक अकेली मां नहीं है और उनके बेटे के पास भी सभी की तरह एक सामान्य माता-पिता मौजूद हैं|

आगे एक्ट्रेस नें बताया है कि उन्होंने यह निर्णय लेकर कोई गलती नहीं की है| यह उनकी जिंदगी है और उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के इस निर्णय को लिया है| आगे नुसरत ने कहा कि इस बारे में बात करने में वह दिलचस्पी इसलिए नहीं रखती हैं क्योंकि वह अपने विवेक को बरकरार रखना चाहती हैं| नुसरत ने इस दौरान कहा कि उन्हें अपने मां बनने पर पूरा गर्व है।

आपको बता दें कि नुसरत जहां की शादी से लेकर उनके पति से अलग होने की घटनाओं ने काफी सुर्खियां बटोरी थी।क्योंकि जहां एक तरफ इस शादी को धर्म से बढ़कर माना गया है।वहीं दूसरी तरफ जब निखिल जैन ने बच्चे को खुद का नहीं माना तो लोगों के बीच ये सवाल उठने लगे थे कि असली बाप आखिर है कौन?

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *