लगभग 14 साल बाद अक्षय कुमार(Akshay Kumar) की सुपरहिट फ़िल्म ‘भूल भुलैया’ का सीक्वल आ रहा है। जब से ‘भूल भुलैया 2’ का ट्रेलर रिलीज हुआ है, तभी से फिल्म को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बढ़ गई है। फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, जबकि कियारा आडवाणी फीमेल लीड किरदार अदा करेंगी। इसमें तब्बू भी मजबूत भूमिका में दिखेंगी। इसका निर्देशन अनीस बाज्मी ने किया है। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। क्या आप जानते हैं कि फिल्म के कलाकारों ने कितनी फीस ली है। आइए जानते हैं पूरी स्टारकास्ट की फीस।
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan)
फिल्म के लीड हीरो कार्तिक हैं और उन्हीं के कंधे पर फिल्म की नैया पार लगाने का जिम्मा सौंपा गया है। इस फिल्म में वह रूह बाबा का किरदार निभा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के लिए कार्तिक 15 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं।
कियारा आडवाणी (Kiara Advani)
कार्तिक और कियारा ही वह धुरी हैं, जिसके इर्दगिर्द यह फिल्म घूमती है। फिल्म में विद्या बालन की जगह कियारा मंजुलिका बनकर लोगों को डराती हुई नजर आएंगी। इसमें रूह बाबा बने कार्तिक मंजुलिका से दो-दो हाथ करते दिखाई देंगे। कियारा को यह भूमिका निभाने के लिए मेकर्स ने दो करोड़ रुपये का भुगतान किया है। अब देखना है कि कियारा अपनी भूमिका के साथ न्याय कर पाती हैं या नहीं।
तब्बू (Tabu)
अगर कहा जाए कि तब्बू इस फिल्म की जान हैं, तो इसमें कोई दो राय नहीं होगा। वह एक सशक्त भूमिका में दर्शकों से मुखातिब होने वाली हैं। वह फिल्म में कनिका शर्मा की भूमिका को पर्दे पर उकेरते हुए दिखेंगी। कहा जा रहा है कि उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए दो करोड़ रुपये लिए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि वह कियारा के बराबर ही फीस ले रही हैं।
राजपाल यादव (Rajpal Yadav)
राजपाल यादव एकमात्र एक्टर हैं जो इस फ़िल्म में फिर से दिखाई देने वाले हैं। उनका किरदार वही ‘छोटा पंडित’ वाला होगा। इस रोल के लिए इनको 1.25 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
संजय मिश्रा (Sanjay Mishra)
वर्सेटाइल एक्टर इस बार हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया 2 में दिखाई देंगे। वो इस फ़िल्म में एक पंडित के रोल में हैं। इस किरदार के लिए उनको 70 लाख रुपये फ़ीस दी गई है।
अमर उपाध्याय (Amar Upadhyay)
टेलीविजन अभिनेता अमर उपाध्याय इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में तब्बू के पति की भूमिका निभाएंगे। कहा जा रहा है कि उन्हें उनके किरदार के लिए 30 लाख रुपये फीस दी गई है।
राजेश शर्मा (Rajesh Sharma)
राजेश शर्मा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग के लिए जाने जाते हैं। सुनने में आ रहा है कि राजेश ने इस फिल्म के लिए 20 लाख रुपये चार्ज किए हैं।