आईपीएल 2023 के चलते भुवनेश्वर कुमार लगातार फ्लॉप साबित हो रहे है। इस खिलाड़ी के खराब प्रदर्शन के कारण यह इंटरनेशनल टीम से बाहर कर दिया गया है। अब आईपीएल में भी इसका करियर खतरे में दिखाई दे रहा है। इसके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टीम में भी शायद ही वापस लिया जाएगा। भारतीय टीम के इस खिलाड़ी पर संकटों का कहर टूट गया है।
यह इंटरनेशनल क्रिकेट में फ्लॉप साबित हो चुका है और साथ ही अब आईपीएल में भी कमाल नहीं दिखा पा रहा है। पिछले 5 टी-20 मैचों की बात की जाए तो यह खिलाड़ी सिर्फ दो विकेट ही ले पाया है और इसकी इकोनॉमी रेट 9 से भी अधिक रही है। बता दें कि यह खिलाड़ी आईपीएल के पहले मैच की कप्तानी भी कर चुका है तो चलिए आपको इस खिलाड़ी का नाम बताते है.
भुवनेश्वर कुमार हो रहे है फ्लॉप साबित
भुवनेश्वर कुमार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज के बाद भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था। यह टी20 मैच साल 2022 में नवंबर-दिसंबर के महीने में हुआ था। इसके बाद उनके खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें इंटरनेशनल टीम में जगह नहीं दी गई है। अब आईपीएल में भी उनका प्रदर्शन बहुत ही ज्यादा बेकार है और इसी कारण उनके करियर पर अब खतरा मंडरा रहा है।
बता दे यह सनराइजर्स हैदराबाद के पहले मैच की कप्तानी भी कर चुके है क्योंकि उस समय कप्तान एडेन मार्करम मौजूद नहीं थे। आईपीएल के इन मैचों के दौरान उनकी गेंदबाजी बिल्कुल भी अच्छी नहीं रही थी। इन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलते हुए 3 ओवर में 36 रन दे दिए थे और वहीं दूसरी तरफ लखनऊ सुपर जाएटंस के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने 2 ओवर में 19 रन लुटा दिए थे। भुवनेश्वर के पिछले 5 टी-20 मैचों के आंकड़े को देखे तो इनका प्रदर्शन लगतार खराब ही रहा है जिस कारण यह अब टीम से बाहर हो सकते है।
भुवनेश्वर का अभी तक का प्रदर्शन
टी-20 मैचों के दौरान भुवनेश्वर ने 14 ओवर में 127 रन दिए और इनकी इकोनॉमी रेट 9.07 थी । इस दौरान उन्होंने सिर्फ 2 विकेट झटके थे। अब भुवनेश्वर की T20 इंटरनेशनल मैचों की इकोनॉमी रेट 7 के करीब आ गई है। अगर आईपीएल की बात की जाए तो अभी तक यह 148 मैच में गेंदबाजी करते हुए 155 विकेट गिराने वाले टॉप गेंदबाज़ो में शामिल किए जाते थे, लेकिन पिछले काफी समय से उनकी गेंदबाजी बिल्कुल फ्लॉप दिखाई दे रही है। पिछले 4 महीने से यह इंटरनेशनल क्रिकेट में भी नहीं दिखाई दिए।
अब टी-20 क्रिकेट में गेंदबाजी करने का मौका अर्शदीप सिंह, शिवम मावी, और उमराव मलिक जैसे गेंदबाजों को दिया जा रहा है। बता दें भुवनेश्वर कुमार ने वनडे मैच करीब 14 महीने से नहीं खेला है। यह सफ़ेद जर्सी में लास्ट जनवरी 2018 में दिखाई दिए थे। अगर भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन इसी तरह रहा तो जल्द ही यह क्रिकेट से बाहर दिखाई देंगे। इस समय भुवनेश्वर सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक विलेन साबित हो रहे है।