एक्टर मनीष पॉल ने हाल ही में दा-बैंग को डोक्यूमेंट किया है। ये शो रियाद में आयोजित किया गया था और इस शो में सलमान खान ने अहम भूमिका निभाई थी और इसके वीडियो को मनीष ने अपने यूट्यूब आईडी पर शेयर किया है।मनीष पॉल ने अपने वीडियो में फैंस को स्टेज, वैन्यू, और परफॉर्मेंस की झलक दिखाई, जिसमें सलमान खान, प्रभुदेवा, शिल्पा शेट्टी, आयुष शर्मा और साई मांजरेकर दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो में एक जगह पर मनीष ने वहां मौजूद दर्शकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए शुक्रियाअदा किया और कहा कि आप लोग अगर पीछे नहीं जाएंगे तो इस शो को बंद करना पड़ेगा। वहीं एक स्किट में मनीष पॉल, अमिताभ बच्चन को स्टेज पर बुलाते हैं। तभी सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन की मिमिक्री करते हैं और सलमान खान को शादी करने के लिए ग्रिल करते हैं और वो भी कौन बनेगा करोड़पति के स्टाइल में। सुनील सलमान खान को बोलते हैं, ”क्या हो जाता है आपको शादी के नाम पर? ब्याह कर लीजिए”।
सुनील ग्रोवर ने अमिताभ बनकर दर्शकों का खूब इंटरटेनमेंट किया । सुनील बिग बी की ही तरह हाव-भाव बनाकर सलमान के साथ बिंदास बात करते हुए दिखाई दिए। इसी के दौरान उन्होंने सलमान से कुछ ऐसे सवाल भी पूछे जिनका जवाब शायद कई सालों से सलमान के फैंस को है। शादी को लेकर आज भी सलमान अपने पत्ते नहीं खोलते वहीं बॉलीवुड में हर साल सलमान की शादी को लेकर अफवाहें फैलती रहती हैं।
वीडियो को खत्म करते हुए मनीष ने कहा कि दा-बैंग टूर बहुत ही मजेदार था। उन्होंने कहा, वहां हमें जो प्यार और समर्थन मिला उसकी तुलना नहीं की जा सकती है। इससे पहले दा-बैंग टूर व्लॉग के एक पार्ट में मनीष ने रिहर्सल की भी झलक दिखाई थी। जैसे ही वह ग्रीन रूम में जाते हैं तो वो बोलते हैं वेल्कम टू माई वन बेडरूम- हॉल- किचन। मुंबई में इतना वन-बेडरूम-हॉल-किचन नहीं होता है।
रियाद में कई हजारों दर्शकों ने सलमान खान का दा-बैंग टूर अटेंड किया था । इसमें सलमान खान ने मैने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, मुझसे शादी करोगी, किक फिल्मों के गानों पर डांस किया था।
इस शो के जरिए सलमान खान ने देश से बाहर पहली बार पेंडमिक के बाद किसी बड़े कंसर्ट को आयोजित किया था. इस कंसर्ट में पहले बॉलीवुड की कई हस्तियां हिस्सा लेने वाली थीं। लेकिन अंतिम समय में कई नामी हस्तियों ने कंसर्ट से अपना नाम वापस ले लिया। बहरहाल सलमान की फिल्मों में काम करने वाले सितारे और को-स्टार्स ने कंसर्ट में हिस्सा लेकर बड़े सितारों की कमी पूरी कर दी। जिसमे मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र रहें।