बिग बॉस 15 की फाइनलिस्ट और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी ने अपना 43वां बर्थडे बहुत ही धूमधाम से फैमिली और फ्रेंड्स के साथ सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शमिता बहन शिल्पा शेट्टी के साथ स्टाइलिश लुक में दिखीं और उन्होंने काफी लाइमलाइट भी बटोरी। वहीं बिग बॉस के कई एक्स कंटेस्टेंट भी शमिता के बर्थडे बैश में पहुंचे।
लेकिन इस पार्टी में शमिता के बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दी। शमिता की बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीरों को लेकर फैंस के बीच क्रेज से उनका प्यार साफ झलक रहा है।
शमिता शेट्टी ने अपने बर्थडे के मौके पर रेड कलर की ड्रेस पहनी हुई थी। शमिता शेट्टी को इस ड्रेस ने और भी ज्यादा खूबसूरत बनाया। शमिता की बर्थडे पार्टी के लिए उनकी बहन शिल्पा भी स्टाइलिश लुक में दिखीं।
मां के साथ जीजा राज कुंद्रा भी आए नजर![Shamita Shetty celebrates birthday with Shilpa Shetty and mom Sunanda, Raj Kundra joins them. See pics | Bollywood - Hindustan Times]()
साथ ही उनकी मां और राज कुंद्रा भी इस पार्टी बैश में नजर आये। बर्थडे सेलिब्रेशन में बिग बॉस 15 के सारे कंटेस्टेंट नजर आए। प्रतीक, अकासा, निशांत भट्ट, उमर रियाज, रश्मि देसाई, नेहा भसीन ने भी शमिता को विश करते हुए कैमरे के सामने बर्थडे विश किया।
राकेश बापट ने दिया खास गिफ्ट
शमिता के जन्मदिन को खास बनाने के लिए उनके बॉयफ्रेंड राकेश बापट ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। देर रात शमिता राकेश बापट के साथ डिनर डेट पर भी नजर आईं। इस दौरान उन्होंने शमिता को गोद में उठा लिया और किस करते हुए नजर आये। इस दौरान शमिता ने एक मैटेलिक ऑफ-शोल्डर गाउन पहना था और कम से कम मेकअप रखा था। जबकि राकेश कैजुअल में भी हैंडसम लग रहे थे। आपको बता दें कि शमिता और राकेश की मुलाकात बिग बॉस ओटीटी में हुई थी। जिसमें दोनों के बीच प्यार पनपा। बिग बॉस का टीवी में सीजन आने के बाद मेकर्स को लगा कि दोनों की जोड़ी को एक बार फिर से घर में रखा जाए लेकिन राकेश की तबीयत खराब हो जाने के कारण उन्हें शो बीच में ही छोड़ना पड़ा। लेकिन वो जितने दिन भी शो में रहे उतने दिन शमिता के लिए खास बने थे।
शमिता शेट्टी ने बिग बॉस 15 में काफी अच्छा गेम खेला। उनका बोल्ड अंदाज दर्शकों को काफी पसंद आया। वह दर्शकों के सपोर्ट से फिनाले तक पहुंची। लेकिन इस बार भी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वे बाहर हो गईं। लेकिन, शो के बाद भी उनके फैंस का प्यार बरकरार है।