राजस्थान के सिक्स सेंस बरवाड़ा रिसोर्ट में बॉलीवुड अदाकारा कटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए। 9 दिसंबर को राजस्थान के सवाई माधोपुर में आयोजित भव्य समारोह में दोनों की शादी हुई। तीन दिन चले शादी के फंक्शन के बाद दोनों कपल अब मुंबई पहुंच चुके हैं। शुक्रवार सुबह नौ बजे विक्की कौशल और कटरीना कैफ अपने परिवार के साथ शेरपुर हैलीपैड से जयपुर आए और उसके बाद मुंबई के लिए उड़ान भरी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कटरीना कैफ और विक्की कौशल शुक्रवार, 10 दिसंबर को दोपहर 12.30 बजे तक कलीना एयरपोर्ट पहुंचे।
मालदीव में बिताएंगे हनीमून के पल
इसके बाद दोनों हनीमून के लिए एयरपोर्ट से सीधे से मालदीव जाएंगे। फिल्मी हस्तियों के आने की बात थी लेकिन कोई बड़ी हस्ती शादी में नहीं पहुंची। होटल सिक्स सेंस में शायद पहली बार किसी बॉलीवुड सितारे की शादी हुई है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ दोनों ने ही अपने अपने इंस्टाग्राम हैंडल शादी से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है ।
जिला प्रशासन के पास थी 120 मेहमानों की सूची
इस प्राइवेट सेरेमनी में कुल 120 मेहमानों को न्यौता दिया गया था। लेकिन सिर्फ 70 लोग ही इस शादी में पहुंचे।वीआईपी गेस्ट होने के कारण जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद था। कहीं से भी किसी तरह की कोई चूक ना हो जाए। लेकिन जैसा उम्मीद जताई जा रही थी वैसा कुछ नहीं हुआ. विक्की औऱ कटरीना की शादी में फिल्म जगत की कोई भी बड़ी हस्ती नहीं पहुंची।
क्यों नहीं आई बड़ी हस्तियां ?
आखिर क्यों कटरीना और विक्की कौशल की शादी में बॉलीवुड की बड़ी हस्तियां नहीं पहुंची। इसकी दो वजहें हो सकती है। पहली तो ये कि इस शादी में शामिल होने के लिए गेस्ट से रिक्वेस्ट की गई थी कि वो अपने मोबाइल फोन्स को कमरें छोड़कर आएं। क्योंकि दोनों कपल्स ने अपने शादी की फोटोज को किसी पहले ही किसी मैग्जीन को बेच रखा था। लिहाजा वो ये नहीं चाहते थे कि शादी से जुड़ी चीजें सोशल मीडिया में वायरल हो। लिहाजा उन्होंने अपने मेहमानों से अपील की। लेकिन ये अपील कुछ मेहमानों को रास नहीं आई और उन्होंने दूर से ही दोनों कपल्स को आशीर्वाद देने का मन बना लिया।
दूसरी वजह थी ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले। बॉलीवुड में पिछली बार कोरोना के कारण कई मशहूर हस्तियां हमारे बीच नहीं रहीं।लिहाजा सीनियर एक्टर्स ने ट्रेवल करने का मन नहीं बनाया। जिससे मेहमानों की लिस्ट के हिसाब से कोई भी शादी में नहीं पहुंचा। सेलिब्रिटिज को लगा कहीं कोरोना के चपेट में वो भी ना आ जाए।