Swati Sachdev: स्वाति सचदेव को बिग सैल्यूट! एक ऐसी कॉमेडियन जिसने सरेआम कह दिया- हां, मैं ‘बाइसेक्सुअल हूं…’

Smina Sumra
3 Min Read

Swati Sachdev:एक बेहद ही जानी मानी और फेमस स्टैंड-अप कॉमेडियन स्वाति सचदेव (Swati Sachdev) ने LGBTQ मुद्दों पर अपनी स्टैंड-अप कॉमेडी के लिए इंटरनेट पर काफी सुर्खियां बटोरी है। स्वाति की बहुत ही कमाल की फैन फॉलोइंग है और उन्होंने जब से अपने बायसेक्सुअल ( Swati Sachdev bisexual) होने की बात को एक्सेप्ट किया है तब से वह हर जगह पर छाई हुई है। लेकिन कुछ लोगों उनके बारे में और भी जानना चाहते हैं तो चलिए आपको हम यहां पर बता रहे हैं स्वाति से जुड़ी हुई सारी इनफार्मेशन जो उनकी जिंदगी के कई सारे राज खोलती है।

पंजाब में जन्मीं स्वाति को इस प्रकार मिला फेम

स्वाति सचदेवा देश की एक ऐसी स्टैंड-अप कॉमेडियन हैं, जो स्टैंड-अप कॉमेडी में सलमान खान की वुमन कॉपी के रूप के लिए फेमस हैं और उनके बहुत सारे फैंस हैं। स्वाति सचदेव (Swati Sachdev) का जन्म 1992 में पंजाब में हुआ था और उनकी उम्र 30 साल है। स्वाति सचदेव के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी में एडवरटाइजिंग और मार्केटिंग की पढ़ाई की हुई है।

कैसे बढ़ता गया कॉमेडी का शौक?

स्वाति मई 2017 से जून 2017 तक क्रिएटिव इंक में ट्रेनिंग और फरवरी 2018 से नवंबर 2018 तक कॉमेडी में मार्केटिंग इंटर्न के रूप में काम किया। जनवरी 2019 से जनवरी 2020 तक डेंट्सु एजिस नेटवर्क में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के रूप में शामिल हुईं। धीरे धीरे फ्रीलांस कंटेंट लिखते हुए, उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडी शुरू की थी और जल्द ही फरवरी 2020 से सितंबर 2020 तक कॉमेडी वैगन से जुड़ गई। उस बाद उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट लिखना शुरू किया और सफल कॉमेडियन के रूप में अपना करियर भी बना लिया।

बार बार देखा गया वीडियो

YouTube पर अपलोड किए गए लगभग नौ मिनट के लंबे वीडियो में स्वाति सचदेव (Swati Sachdev) LGBTQ,+ के बारे में कई किस्से शेयर करती हैं और ऐसे ही एक बार वो एक ‘बाइसेक्सुअल’ ( Swati Sachdev bisexual) के रूप में सामने आईं। तीन हफ्ते पहले अपलोड किए गए स्वाति के इस वीडियो को अब तक 11 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। YouTube पर स्वाति का पहला ऑफिशियल स्टैंड-अप बिट भी उन्हें फेम मिलने का ही एक कारण है।

COVID-19 में निखारा अपना हुनर

स्वाति (Swati Sachdeva) ने पहली बार 2017 में समर हाउस कैफे, दिल्ली में स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में परफॉर्म किया था। Swati कहती हैं शुरुआत में स्टैंड-अप कॉमेडी उनका एक शौक था और यह COVID-19 महामारी की वजह से हुआ, जिसने उन्हें स्टैंड-अप कॉमेडी में लिखने के लिए समय दिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *